There has been a reduction in the prices of milk in different pack sizes for the people of Bhilwara and Rajsamand districts, milk has become cheaper, see the rate list.
रवि पायक/भीलवाड़ा. अगर आप भी अपने घर पर ज्यादातर दूध का इस्तेमाल करते हैं और शहर के क्षेत्र में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की साबित होगी. भीलवाड़ा शहर सहित जिले भर के रहने वाले लोगों के लिए एक अनोखा मौका आया है अब भीलवाड़ा के लोगों को दूध सस्ते दाम में मिलेगा. भीलवाड़ा जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड भीलवाड़ा डेयरी ने 16 सितंबर 2024 से विभिन्न पैक साइज में दूध की दरों में कमी करने जा रहा है. भीलवाड़ा डेयरी में लगभग साढ़े 3 लाख लीटर दूध आ रहा है और राजसमंद में 50 हजार लीटर दूध आ रहा हैं ऐसे में टोटल 4 लाख दूध डेयरी को मिल रहा है. दूध के दरों में कमी होने के चलते कहीं ना कहीं ग्रामीणों को इसका बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा.
प्रबंध संचालक बिमल कुमार पाठक ने लोकल 18 से कहा कि सरस टोंड दूध 06 लीटर और सरस फुल क्रीम (गोल्ड) 06 लीटर में 2/-रुपये प्रति लीटर, सरस डबल टोंड 500 एम.एल में 4/-रुपये प्रति लीटर, सरस डबल टोंड 06 लीटर और सरस डबल टोंड 200 एम.एल में 5/-रुपये प्रति लीटर की गई है. भीलवाड़ा डेयरी में लगभग साढ़े 3 लाख लीटर दूध आ रहा है और राजसमंद में 50 हजार लीटर दूध आ रहा है ऐसे में टोटल 4 लाख दूधडेयरी को मिल रहा है.
यह भी पढ़ें- होठों का अचानक काला होना इस बीमारी का है संकेत, न करें लापरवाही, एक्सपर्ट से जानें इसका कारण और देसी इलाज
2 जिलों में दूध के दाम हुए सस्तेभीलवाड़ा डेयरी के इस निर्णय से निम्न लाभ होगा. भीलवाड़ा और राजसमंद जिले के समस्त उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए सरस पाश्चराइज्ड दूध पैक साइज की दरों में भारी कमी की गई है. भीलवाड़ा ग्रामीण क्षेत्र के छोटे गांव/ढाणियों जहां पर उपभोक्ता अधिक कीमत होने के कारण सरस दूध नहीं खरीद पाते थे वह अब आसानी नई कीमतों पर उच्च गुणवत्ता युक्त दूध खरीद सकेंगे. भीलवाड़ा शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के थोक खरीदार विशेषकर हलवाई, क्रेटर्स, होटल, रेस्टोरेन्ट अब आसानी से कम कीमत पर सरस दूध उपलब्ध होने से खुले दूध की बजाय सरस पाश्चराइज्ड दूध से निर्मित मिठाई/पनीर/दही इत्यादी उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराएंगे. दूध की दरों में कमी के निर्णय से भीलवाड़ा डेयरी के दूध विक्रय में भी वृद्धि होगी.
Tags: Bhilwara news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 16:59 IST