Rajasthan
सर्दियों में फसल को नुकसान पहुुंचने का है खतरा, जान लें बचाव की कारगर विधि
Rajasthan Winter Crop Damage: राजस्थान में पड़ रहे सर्दी ने किसानों की परेशानी बढ़ादी है. सर्दी के चलते खासकर सब्जी और फल को अधिक नुकसान हुआ है. खेती में लाखों खच के बाद लागत निकालना भी मुश्किल हो गया है.उद्यान विभाग के आंकड़ों के अनुसार बैंगन, आलू अैर पपीते में 70 प्रतिशत नुकसान हो गया है. वहीं अन्य सब्जियों में 15 से 20 प्रतिशत का नुकसान है.