राजस्थान में यहां है रोगमुक्तेश्वर महादेव मंदिर, यहां पूजा करने से रोगों का होता है नाश, जानें मान्यता

Last Updated:April 12, 2025, 10:52 IST
मंदिर के पुजारी गजानंद शर्मा ने कहा कि एक बार यहां पर दिल के दौरे वाला मरीज आ गया. उसे यहां से रेफर कर दिया गया. यह मरीज गाड़ी से उतरकर भगवान महादेव के शिवलिंग पर जल अर्पन करने लगा. यह चमत्कार देखकर हर कोई दंग …और पढ़ेंX
रोगमुक्तेश्वर महादेव मंदिर
आपने भगवान शिव के अनेक नाम और रुपों से परिचित होंगे. भगवान शिव को पशुपतिनाथ महादेव, देवो का देव, नर्बदेश्वेर महादेव, भूतश्वेर महादेव इस प्रकार के कई नामों से जाना जाता है. लेकिन खींवसर में स्थित भगवान शिव के मंदिर को रोगमुक्तश्वेर के नाम से जाना जाता है. यह मंदिर खींवसर के हॉस्पिटल में बना हुआ है. मंदिर के पुजारी गजानंद शर्मा बताते हैं कि यहां पर पहले चबूतरा था.आसपास झाड़िया उग चुकी थी.
इस स्थान की साफ-सफाई करवाकर खींवसर के भामाशाह घनश्याम चाडंक के द्वारा यहां पर जुलाई 2019 के अंदर चबूतरे पर बने शिवलिंग के स्थान पर महादेव की मंदिर बना दिया गया. इसके बाद यह मंदिर हॉस्पिटल में है. ऐसे में हॉस्पिटल में आने वाले लोगों के लिए यह एक आस्था का केंद्र बन गया है. यहां भोले बाबा हर व्यक्ति के दुःख और रोग को हरते हैं. जिस वजह से मंदिर को रोग मुक्तश्वेर नाम दे दिया गया और अब इस शिव मंदिर को रोग मुक्तश्वेर के नाम से ही जाना जाता है.
मरीज रोग मुक्तश्वेर की लगाते हैं परिक्रमापुजारी बताते है कि एक बार यहां पर दिल के दौरे वाला मरीज आ गया. उसे यहां से रेफर कर दिया गया. यह मरीज गाड़ी से उतरकर भगवान महादेव के शिवलिंग पर जल अर्पन करने लगा. यह चमत्कार देखकर हर कोई दंग रहे गया. भगवान महादेव के जयकारे गुजंने लगे. यहां पर दिनभर में आने वाले मरीज रोग मुक्तश्वेर शिवजी के परिक्रमा लगाते हैं. लोगो का ऐसा मानना है यहां भगवान शिव के सानिध्य में दवाई लेनी चाहिए.
Location :
Nagaur,Rajasthan
First Published :
April 12, 2025, 10:52 IST
homedharm
यहां है रोगमुक्तेश्वर महादेव मंदिर, यहां पूजा करने से रोगों का होता है नाश