फ्लिपकार्ट पर लगा ऑफर्स का मेला! खूब सस्ते मिल रहे हैं फ्रिज, TV और वाशिंग मशीन, किचन अप्लायंस पर भी ऑफर

फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग डेज़ सेल का ऐलान हो गया है और इसकी शुरुआत 2 मई से होगी. सेल की अर्ली बर्ड डील आज यानी कि 1 मई से ही शुरू हो गई है, और इसमें ग्राहकों को कई बड़े डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है. सेल में मोबाइल, फैशन, टीवी, ब्यूटी, स्मार्ट गैजेट, होम एसेंशिएल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ग्रोसरी कैटेगरी के सामान को काफी कम दाम पर घर लाया जा सकता है. बात करें डील्स की तो यहां से कई बड़े ब्रांड के फोन को काफी कम दाम पर खरीदने का मौका दिया जा रहा है.
बैनर पर लिखा है ‘Greatest Offer on iPhone’, और बताया गया है कि आईफोन 14 प्लस को 59,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. इसके अलावा गैलेक्सी S23 FE को सेल में 79,999 रुपये के बजाए 33,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं पोको X6 Pro 5G को 30,999 रुपये के बजाए 22,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- फोन रिस्टार्ट करना अच्छा होता है या पावर ऑफ? जान लिया ये ‘सीक्रेट’ तो कभी खराब नहीं होगा मोबाइल!
TV अप्लायंस पर भी डिस्काउंटसेल में पैनासोनिक 1.5 टन 5 स्टार एयर कंडिशनर को सिर्फ 42,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं सैमसंग 236L 2 स्टार वाले फ्रिज को 22,690 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Mi A सीरीज़ 32 इंच स्मार्ट टीवी को ग्राहक इस सेल में से 11,024 रुपये में खरीदा जा सकता है. फ्लिपकार्ट सेल में 500W मिक्सर ग्राइंडर को 1,699 रुपये में घर लाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- कटे हुए चार्जर के तार से फोन चार्ज करना सही होता है या गलत? सच से अनजान हैं 90% लोग
Samsung 8kg वाशिंग मशीन को फ्लिपकार्ट सेल में से सिर्फ 35,990 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं LivPure 45L के कूलर को सिर्फ 5,699 रुपये में खरीदा जा सकता है. यहां से ग्राहक वाटर प्यूरिफायर को 4,699 रुपये में घर ला सकते हैं.
फ्लिपकार्ट पर किचन अप्लायंस को 399 रुपये के शुरुआती कीमत से शॉपिंग कर सकते हैं. इसके अलावा सेल IFB, LG जैसे बड़े ब्रांड के माइक्रोवेव ओवन को 4,690 रुपये में खरीदा जा सकता है.
.
FIRST PUBLISHED : May 1, 2024, 10:38 IST