There is a pre-monsoon alert in Pali on 24 and 25 June, know what the Meteorological Department says
हेमंत लालवानी/ पाली:- पाली जिले में आने वाले सुमेरपुर की बात करें, तो वहां पर बादलों की आवाजाही शुरू होने के साथ ही अब प्री-मानसून के संदेश मिलने लगे हैं. अचानक बदले मौसम से लोगों को गर्मी और हीटवेव से राहत मिली है. दिन का तापमान 3 डिग्री गिर गया और पारा 37 डिग्री पर आ गया. वहीं रात का तापमान भी 1 डिग्री गिरकर 28 डिग्री पर पहुंच रहा है. मौसम विभाग के अनुसार जिले में मानसून 25 जून के बाद दस्तक देगा. राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश समेत मध्य और उत्तर भारत के राज्यों में मानसून बंगाल की खाड़ी से आता है. 10 जून को गुजरात की सीमा पर आने के बाद मानसून ठिठक गया है.
प्री मानसून को लेकर ऑरेंज अलर्टप्री मानसून की अब संभावनाएं जताई जाने लगी हैं. इधर अरब सागर ब्रांच की भी गति अब थम गई है. ऐसे में मानसून के लिए एक हफ्ते इंतजार करना पड़ सकता है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में 24 व 25 जून को प्री मानसून गतिविधि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. तेज हवा-आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें:- जब-जब बनता है ये दुर्लभ संयोग, कुछ अनहोनी होने की रहती है आशंका! महाभारत काल से जुड़ा है इतिहास
इसलिए छा जाते हैं बादलपाली की बात करें, तो तापमान 37.0 डिग्री तक रह रहा है. यह तापमान पहले के मुकाबले 3 डिग्री कम था. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार धूप नहीं निकली, तो यह 5 डिग्री तक लुढ़क सकता है. ये बादल आमतौर पर 6600 फीट से नीचे छाते हैं. इन बादलों से बारिश नहीं होती. जब हवा में नमी और गर्मी ज्यादा हो, तब ऐसे बादल छाए रहते हैं.
Tags: Local18, Pali news, Rajasthan news, Weather news
FIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 11:36 IST