उमस खत्म करने के लिए AC में मिलता है सीक्रेट बटन, खास बारिश में आता है काम, डबल स्पीड से बढ़ती है ठंडक
बारिश के मौसम में टेम्प्रेचर तो कम हो जाता है लेकिन ठंड नहीं लगती है. इसकी वजह बहुत आम है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि मानसून में नमी की मात्रा काफी बढ़ जाती है. मौसम में नमी ज्यादा होने के कारण हमें पंखे से भी ठंडी हवा नहीं लग पाती है क्योंकि मौसम बहुत चिपचिपा सा रहता है. लू वाले मौसम में तो एसी की हवा अच्छी लगती ही है, साथ ही बारिश के मौसम भी एसी बहुत आरामदायक साबित होता है. एसी की हवा तो सभी को अच्छी लगती है, और खासतौर पर मानसून में इससे बहुत राहत हो जाती है. इसकी वजह है कि एसी की हवा नमी को सोख लेती है और कमरे की हवा को सुखा देती है. जब हवा सूखी रहती है तो ठंडक अच्छी हो जाती है.
लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि बारिश के दिनों के लिए एसी में एक खास मोड दिया जाता है, जिसमें ड्राय मो कहा जाता है. ड्राय मोड को डीह्यूमिडिफिकेशन मोड भी कहा जाता है.
ये भी पढ़ें- वाशिंग मशीन ऑन करने से पहले जरूर चेक कर लें ये एक चीज़, कपड़ों का होता है कट्टर दुशमन, 90% करते हैं गलती
एसी में मिलने वाले ये मोड ठंडक ज्यादा और कमरे की नमी को कम करने का काम करता है. ये स्वचालित रूप से एयर कंडीशनर के कंप्रेसर को थोड़े समय के लिए चालू और बंद कर देता है, जबकि पंखा अपनी स्पीड से चलता रहता है.
पंखे की धीमी स्पीड इवैपोरेटर कॉयल को ठंडा करने का काम करता है. इससे हवा में नमी ड्रेन पाइप में इकट्ठा हो जाती है. नमी वाले मौसम में एसी इसलिए भी आरामदायक होता है क्योंकि इससे कमरा सूखा रहता है और फफूंदी लगने का खतरा नहीं रहता है.
ड्राय मोड का काम टेम्प्रेचर को कम करने के बजाय हवा को ड्राय करना है, जिससे ये ज्यादा आरामदायक हो जाता है.
हमारे के लिए क्यों जरूरी है Dry Mode?जब मौसम में बहुत ज्यादा नमी होती है तो चिपचिपाहट महसूस होती है. चिपचिपेपन और उमस बढ़ने से कई बार घर्बाहट भी काफी बढ़ जाती है. ऐसे में अगर सूखी हवा रहे तो बॉडी को बहुत सुकून मिलता है और नींच भी अच्छी आती है.
Tags: Tech Knowledge, Tech Tricks
FIRST PUBLISHED : August 11, 2024, 11:09 IST