बारिश के मौसम के लिए फ्रिज में मिलता है एक सीक्रेट बटन, नहीं ON करते लोग, फिर खाने पर जमती है बर्फ

Last Updated:July 15, 2025, 10:46 IST
बहुत कम लोग ये जानते हैं कि फ्रिज में अलग-अलग मौसम के हिसाब से सेटिंग्स होती हैं. बरसात के मौसम में नमी ज्यादा होने की वजह से फ्रिज का सही टेम्प्रेचर चुनना बेहद जरूरी हो जाता है.
बारिश में फ्रिज के नंबर का ध्यान रखें.
फ्रिज आज के समय में लगभग सभी के घर में होती है. खाना, सब्जी, फल ज्यादा समय तक फ्रेश रखने के लिए फ्रिज का ही इस्तेमाल करना पड़ता है. लेकिन कम लोग जानते होंगे कि अगर फ्रिज को सही तरीके से नहीं चलाया तो ये बहुत जल्दी ये खराब हो जाएगी और खाना भी खराब होने लगेगा. बारिश के मौसम टेम्प्रेचर तो कम हो जाता है, लेकिन नमी (Humidity) काफी बढ़ जाती है. इस दौरान खाना जल्दी खराब होने का डर रहता है और फ्रिज की सही सेटिंग न हो तो दूध, सब्जियां और पकी हुई चीजें भी ज्यादा देर तक नहीं चल पाती हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि बारिश के मौसम में फ्रिज को कितने नंबर पर चलाना चाहिए?
फ्रिज के अंदर का तापमान जितना ठंडा होगा, खाना उतना ज्यादा समय तक सुरक्षित रहेगा. लेकिन बहुत ज्यादा ठंडा करने पर कुछ चीजों पर बर्फ जमने लगती है. वहीं कम ठंडक पर बैक्टीरिया तेजी से बढ़ते हैं. इसलिए सही टेम्प्रेचर सेट करना बहुत जरूरी है.
आमतौर पर फ्रिज में 1 से 7 तक नंबर वाले टेम्परेचर डायल होते हैं. यानी नंबर जितना बड़ा होगा, ठंडक उतनी ज्यादा होगी.
बारिश में क्यों बदलनी पड़ती है सेटिंग?बरसात के मौसम में बाहर का तापमान कम होता है, लेकिन नमी बहुत ज्यादा होती है. ये नमी फ्रिज के अंदर भी असर डालती है. अगर फ्रिज को ज्यादा ठंडा कर देंगे, तो अंदर पानी जमने लगेगा और खाने पर भी नमी आ जाएगी. इससे खाना जल्दी खराब हो सकता है. इसलिए इस मौसम में न ज्यादा ठंडा करना सही है और न ही बहुत कम.
कितने नंबर पर चलाएं फ्रिज?बारिश के मौसम में फ्रिज को 3 या 4 नंबर पर सेट करना सबसे अच्छा माना जाता है. अगर बाहर का टेम्प्रेचर ज्यादा नहीं है, तो 3 पर चलाना काफी है. आपने कभी नोटिस किया होगा कि फ्रिज के दिए गए इन बटन पर 3 या 4 पर बारिश का निशान बना होता है. वहीं अगर बाहर अभी भी थोड़ा गर्म है, तो 4 पर रख सकते हैं.
ठंडक मेंटेन करने के लिए ये बात याद रखें…फ्रिज को बार-बार खोलने से बचें, इससे अंदर की ठंडक कम होती है. अगर फ्रिज में पानी की बूंदें जम रही हैं, तो समझ लें कि कूलिंग बहुत ज्यादा है. वहीं फ्रिज की पीछे वाली कॉइल्स साफ रखें, इससे ठंडक सही बनी रहती है.
Afreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
hometech
मानसून के लिए फ्रिज में मिलता है सीक्रेट बटन, नहीं ON करते लोग, खराब होगा खाना



