राजस्थान की सियासत में भ्रष्टाचार का तड़का! जानें कौन हैं बीजेपी और कांग्रेस के ये 3 विधायक, पढ़ें पूरी कुंडली

Last Updated:December 15, 2025, 13:41 IST
Rajasthan Politics : राजस्थान में विधायक निधि से काम की एवज में कथित तौर पर कमीशन मांगने वाले तीन विधायकों ने सूबे की राजनीति में उथलपुथल मचा दी है. भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे इन विधायकों में बीजेपी के रेवंतराम डांगा, कांग्रेस की अनिता जाटव और निर्दलीय ऋतु बनावत शामिल हैं. ये तीनों ही पहली बार विधायक बने हैं. पहली बार में ही ये भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों से घिर गए हैं. जानें कैसा है इन तीनों विधायकों का सियासी सफर.
ख़बरें फटाफट
विधायकों पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद राजस्थान की सियासत में तूफान आया हुआ है.
जयपुर. राजस्थान के एक बार फिर से सियासी तूफान के दौर से गुजर रहा है. यह सियासी तूफान तीन विधायकों के हुए स्टिंग ऑपरेशन से मचा हुआ है. इस स्टिंग ऑपरेशन में ये तीनों विधायक विधायक राशि से होने वाले काम में से कथित तौर पर कमीशन की डील को लेकर कैमरे में कैद हो गए हैं. इनमें बीजेपी के खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा, हिंडौन की कांग्रेस विधायक अनिता जाटव और बयाना की निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत शामिल हैं. इनमें दो विधायकों ने रुपये ले लिए बताए जा रहे हैं और तीसरी विधायक के पति ने डील तो कर ली लेकिन कमीशन काम हो जाने के बाद लेने की बात कही. इन तीन विधायकों के स्टिंग ऑपेरशन में एक्सपोज हो जाने के बाद अब सूबे की राजनीति में जबर्दस्त उठापटक मची हुई है.
सूबे की सियासत में सनसनी फैलाने वाले रेवंतराम डांगा नागौर जिले की मूंडवा पंचायत समिति के पालड़ी व्यासा गांव के रहने वाले हैं. वे बीजेपी में आने से पहले नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की आरएलपी पार्टी में थे. लेकिन वहां से टिकट नहीं मिलने पर इनका आरएलपी से मोहभंग हो गया और बीजेपी में आ गए. बीजेपी में आने के बाद पार्टी ने उनको खींवसर से टिकट दिया. लेकिन वे हनुमान बेनीवाल के सामने मामूली मतों के अंतर से हार गए. हनुमान बेनीवाल उसके बाद हुए लोकसभा चुनाव में फिर से सांसद बन गए.
डांगा को दूसरे चुनाव में मिली विधायकीइससे खींवसर सीट खाली हो गई. इस बार भी बीजेपी ने उनको वहां टिकट देकर उपचुनाव के मैदान में उतारा. उनका मुकाबला हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल से हुआ. इस चुनाव में डांगा ने बेनीवाल से अपनी हार का बदला ले लिया और वे पहली बार विधायक बने. इससे पहले डांगा खुद और उनके पिता सरपंच रह चुके हैं. डांगा की पत्नी गीता देवी मूंडवा पंचायत समिति की प्रधान रही हैं. भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरने के बाद अब बीजेपी ने डांगा से इसका जवाब मांगा है.
अनिता जाटव पहले कांग्रेस संगठन में काम कर चुकी हैंभ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी दूसरी विधायक अनिता जाटव हैं. अनिता करौली जिले की हिंडौन सीट से विधायक चुनी गई हैं. हिंडौन निवासी अनिता के पति सरकारी कर्मचारी हैं. वे पंचायत समिति में कार्यरत हैं. अनिता भी पहली बार ही विधानसभा पहुंची हैं. इससे पहले वे संगठन में कार्यरत रही हैं. अनिता का कोई राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं है. हिंडौन इलाका जाटव बाहुल्य है. यहां से पहले भरोसीलाल जाटव चार-पांच बार विधायक रहे हैं. वे एक बार मंत्री भी रहे हैं. लेकिन बाद में उनका विरोध होने पर पार्टी ने अनिता जाटव को टिकट दिया था.
ऋतु अब तक तीन बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुकी हैंभ्रष्टाचार के चक्रव्यूह में फंसी तीसरी विधायक ऋतु बनावत हैं. वे भरतपुर के रूपवास की रहने वाली हैं. ऋतु अब तक तीन बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुकी हैं. लेकिन जीती पहली बार हैं. साल 2013 में उन्होंने निर्दलीय भाग्य आजमाया लेकिन पार नहीं पड़ी. फिर 2018 के विधानसभा चुनाव में वे बीजेपी से चुनाव मैदान में उतरी लेकिन फिर हार गईं. 2023 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने जब उनको टिकट नहीं दिया तो वे फिर निर्दलीय मैदान में उतरी और जीत हासिल कर ली. लेकिन पहली बार विधायक बनते ही वे भ्रष्टाचार के आरोपों की जद में आ गई हैं.
(इनपुट-प्रकाश तंवर, धर्मेन्द्र शर्मा और दीपक पुरी)
About the AuthorSandeep Rathore
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
December 15, 2025, 13:36 IST
homerajasthan
राजस्थान की सियासत में भ्रष्टाचार का तड़का! जानें कौन हैं ये तीन विधायक



