Rajasthan

There is a unique temple of Vaishno Mata in Jaipur, here devotees have been dressing the Mata for 14 years – News18 हिंदी

अंकित राजपूत/जयपुर: चैत्र नवरात्रि का महीना चल रहा है.मां दुर्गा के मंदिरों में भक्तों की जमकर भीड़ उमड़ रही है.ऐसा ही एक जयपुर में भी मां दुर्गा का भव्य मंदिर है. जहां भक्तों की खूब भीड़ उमड़ रही है. जयपुर का वैष्णों माता मंदिर जो जयपुर के राजापार्क की पंचवटी सर्किल पर स्थित है. इस मंदिर की कुछ विशेषताएं मान्यता है. जैसे मंदिर में नौ के बजाय माता को सात बार पोशाक धारण करवाई जाती है. खास बात यह है कि वो पोशाक भक्त ही माता को धारण करवाते हैं. चैत्र नवरात्रि के दिनों में इस मंदिर में दर्शन के लिए लोग विदेशों से भी आते हैं. इस मंदिर की स्थापना 2004 में हुई थी.

मंदिर के पुजारी मदन जी शर्मा बताते हैं की यहां मां दुर्गा दक्षिणमुखी आदमकद माता की मूर्ति कटरा स्थित वैष्णों देवी अवतार महिषासुर मर्दिनी के रूप में विराजमान हैं. इस मंदिर की एक अनोखी परंपरा जो 14 वर्षों से आज भी बरकरार है. यहां भक्तों को द्वारा दी गई पोशाक माता को पहनाई जाती है. जब से मंदिर की स्थापना हुई है तब से अब तक लाखों भक्तों ने माता की पोशाक बनाई है. देश के कौन-कौन से भक्त यहां माता के लिए पोशाक लेकर आते हैं.

माता के लिए लाखों की संख्या में आते है पोशाक
यहां भक्तों की संख्या इतनी होती है कि नवरात्र में छह से आठ महीने की बुकिंग पोशाक के लिए एडवांस में रहती है. पंडित जी बताते है कि माता के पोशाक लाखों की संख्या में आती है. वेष्णो देवी सेवा समिति की ओर से लाखों साड़िया आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों को शादीयों और अन्य भक्तों को प्रसाद के रूप में दी जाती है.

मंदिर खुलने का समय
मंदिर के पुजारी और मां वैष्णों देवी मंदिर के सदस्य बताते है कि मंदिर में हर दिन भक्तों के लिए प्रसाद वितरण रखा जाता है. हर दिन में लगभग 5 हजार भक्तों के लिए प्रसाद तैयार किया जाता है. जिसमें प्रसाद के रूप में भक्तों को हलवा, चना और पूड़ी का बांटा जाता है. अभी नवरात्रि के समय मंदिर में हजारों की संख्या में भक्त माता के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. अभी वर्तमान समय में मंदिर खुलने का समय सुबह 6:30 बजे से 12 बजे और शाम 5.30 बजे से 10 बजे तक रहता है.

Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj