ONGC में नौकरी की भरमार, बिना लिखित परीक्षा के होगा चयन, शानदार होगी मंथली सैलरी
ONGC Recruitment 2024: ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश में इधर-उधर भटक रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. अगर आपके पास भी ओएनजीसी के इन पदों से जुड़ी योग्यता है, तो आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए ओएनजीसी ने अपरेंटिस के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों के लिए आज यानी 5 अक्टूबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
ओएनजीसी के इस भर्ती के माध्यम से संगठन में कुल 2237 पदों पर भर्तियां की जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 5 अक्टूबर 2024 से 25 अक्टूबर 2024 तक ONGC भर्ती 2024 के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यह भर्ती विभिन्न क्षेत्रों में की जाएगी, जिससे उम्मीदवारों को तेल और गैस क्षेत्र में प्रोफेशनल्स ट्रेनिंग और अनुभव प्राप्त करने का अवसर मिलेगा.
ओएनजीसी में भरे जाएंगे ये पदउत्तरी क्षेत्र: 161 पदमुंबई क्षेत्र: 310 पदपश्चिमी क्षेत्र: 547 पदपूर्वी क्षेत्र: 583 पददक्षिणी क्षेत्र: 335 पदमध्य क्षेत्र: 249 पद
ओएनजीसी में नौकरी पाने की क्या है उम्रउम्मीदवार जो भी आवेदन कर रहे हैं, उनकी उम्र 18 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए, अर्थात जन्मतिथि 25 अक्टूबर 2000 से 25 अक्टूबर 2006 के बीच होनी चाहिए.
ओएनजीसी में कौन करेगा अप्लाई जो कोई भी ओएनजीसी के इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए. तभी वे आवेदन करने के लिए योग्य माने जाएंगे.
ओएनजीसी में चयन होने पर मिलने वाला स्टाइपेंडग्रेजुएट अपरेंटिस: 9,000 रुपये प्रति माहडिप्लोमा अपरेंटिस: 8,050 रुपये प्रति माहट्रेड अपरेंटिस (विभिन्न स्तरों पर): 7,000 रुपये से 8,050 रुपये प्रति माहयहां देखें अप्लाई करने का लिंक और नोटिफिकेशनONGC Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने का लिंकONGC Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
ओएनजीसी में ऐसे होगा सेलेक्शनउम्मीदवारों का चयन उनकी योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई गई मेरिट लिस्ट के माध्यम से किया जाएगा. यदि दो उम्मीदवारों के अंक समान होते हैं, तो बड़े उम्र के व्यक्ति को प्राथमिकता दी जाएगी. अंततः डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद फाइनल चयन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें…JEE में हासिल की रैंक 2, IIT मद्रास से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट, अब कर रहे हैं ये कामयूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट पर ये है लेटेस्ट अपडेट्स, जानें कब होने वाला है जारी
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs
FIRST PUBLISHED : October 5, 2024, 15:46 IST