Rajasthan
RBSE 12th Result 2023: बेटी की मौत 26 दिन बाद आया रिजल्ट, 91 फीसदी अंक देखकर रो पड़े माता-पिता
02

गुंजन के माता-पिता ने बताया कि बेटी ने एग्जाम देने के बाद अच्छे नंबरों से पास होने की बात कही थी. अब रिजल्ट आया है तो वो अच्छे नंबरों से पास हुई है. लेकिन वो तो इस दुनिया में ही नहीं रही. गुंजन के गणित में 100 में से 100, केमिस्ट्री में 100 में से 85 और फिजिक्स में 100 में से 92 नंबर आए हैं. रिजल्ट आने के बाद मोहल्ले में सभी लोग गुंजन की प्रतिभा की तारीफ कर रहे हैं.