पाली व आसपास के जिलों के लिए खुशखबरी! गर्मियों के लिए जवाई बांध में पर्याप्त मात्रा में है पानी

Last Updated:March 28, 2025, 16:17 IST
Pali News: पाली जिले के जवाई बांध में अभी जरूरत के अनुसार काफी पानी है, जिससे अगले छह महीने तक पानी की कमी नहीं होगी. जिले के करीब 700 गांव और अन्य शहर इस पर निर्भर हैं. पिछले साल बारिश के बाद संकट टला था, और इ…और पढ़ेंX
पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा जवाई बांध
हाइलाइट्स
पाली जिले के जवाई बांध में पर्याप्त पानी हैअगले 6 महीने तक पानी की कमी नहीं होगीपाली के 700 गांव जवाई बांध पर निर्भर हैं
पाली:- जिले वासियों के साथ ही के आस-पास के जिले में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. इस बार गर्मी के मौसम में आपको पानी की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध में अभी इतना पानी है, कि आने वाले 6 महीनों तक यह बांध जिले वासियों की प्यास बुझाने के लिए सक्षम है. वहीं, ये छह महीने गुजरने पर सितंबर 2025 आ जाएगा और जिले में मानसून की बरसात जुलाई के पहले व दूसरे सप्ताह में होती है. ऐसे में बारिश के चलते इन जलाशय के फिर से पानी से भरने की उम्मीद है.
जवाई बांध पर इतने गांव है निर्भरआपको बता दें, कि इस जवाई बांध पर पाली जिले के करीब 700 से अधिक गांव निर्भर है. इसके साथ ही पाली व ब्यावर जिले के नौ शहर भी जवाई बांध के पानी के ही भरोसे रहते हैं. वहीं सिरोही जिले के शिवगंज शहर में भी जवाई बांध से ही जलापूर्ति होती है. इतना ही नहीं यही पानी सिंचाई के लिए भी किसानों को काम आता है.
6 महीने तक नहीं आएगी पानी की दिक्कत आपको बता दें, सुमेरपुर के निकट जवाई बांध में 28.75 फीट के साथ 1842.75 एमसीएफटी पानी है. इसमें से करीब 550 एमसीएफटी पानी डेड स्टोरेज और छीजत आदि निकालने पर बांध में करीब 1300 एमसीएफटी पानी रहता है, जो आने वाले करीब छह महीनो के लिए काफी है.
पिछले साल टल गया था जल संकट पिछले साल जुलाई के अंत तक पाली में बारिश नहीं हुई थी. उस समय जवाई बांध का जल स्तर 13.95 एमसीएफटी तक घट गया था, जो जिलेवासियों की प्यास को करीब दो महीने तक ही बुझा सकता था, लेकिन बाद में बारिश हुई, जिससे जवाई बांध भर गया और जल संकट टल गया.
इस बार नहीं गहराएगा जल संकट जवाई बांध के सहायक सेई बांध ने भी इस बार पूरा साथ निभाया था. सेई बांध का पूरा पानी जवाई में डायवर्ट किया था, जिससे जवाई अपनी पूरी भराव क्षमता 7327.50 एमसीएफटी के करीब पहुंच गया था. उस समय पानी की आवक व बरसात नहीं होने से फाटक नहीं खुले थे. वहीं, पाली के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एक्सईएन कानसिंह राणावत के अनुसार, जिले के जवाई बांध में अभी पर्याप्त पानी है. डेड स्टोरेज का पानी निकालने के बावजूद इस बार मानसून आने तक जल संकट नहीं गहराएगा.
First Published :
March 28, 2025, 16:17 IST
homerajasthan
पाली के लोगों के लिए खुशखबरी! 6 महीनों के लिए जवाई बांध में पर्याप्त है पानी