‘सरकार के लिए इनकम हैं, मेरी कमाई को भी मत रोकिए’, तंबाकू-सिगरेट के विज्ञापन करने के सपोर्ट में शाहरुख खान

Last Updated:October 16, 2025, 23:57 IST
शाहरुख खान हाल में पान मसाला विज्ञापन करने के लिए ट्रोल हुए थे. अब शाहरुख का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह तंबाकू और सिगरेट और कोल्ड ड्रिंक के विज्ञापन करने के सपोर्ट में बोल रहे हैं. वह कहते हैं कि अगर इनसे नुकसान है, तो सरकार को बंद कर देना चाहिए. सरकार को इससे इनकम हो रही है और विज्ञापन से उन्हें इनकम होती है.तंबाकू और सिगरेट का विज्ञापन करने के सपोर्ट में शाहरुख खान का पुराना वीडियो वायरल
मुंबई. हाल में यूट्यूबर ध्रुव राठी ने शाहरुख खान को एक्स पर टैग करते हुए उनसे पान मसाला ब्रांड के विज्ञापन करने पर सवाल किया. उन्होंने कहा कि शाहरुख दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स में से एक हैं. हाल में शाहरुख खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार पर एक पान मसाला विज्ञापन करने के लिए लोगों ने ट्रोल किया था. इस मामले पर कोर्ट में केस भी हुआ था. इस तरह का मामला शाहरुख के साथ पहली बार नहीं था. एक बार शाहरुख जब एक सॉफ्ट ड्रिंक का विज्ञापन कर रहे थे, तब भी उनकी आलोचना हुई थी.
शाहरुख खान ने कोल्ड ड्रिंक का विज्ञापन करने पर भी सफाई दी थी. जब ध्रुव राठी ने शाहरुख की अमीरी और पान मसाला विज्ञापन पर सवाल उठाया तो, शाहरुख के एक फैन पेज शाहरुख के जवाब वाला पुराना वीडियो शेयर किया. इसमें शाहरुख बता रहे हैं कि वह कोल्ड ड्रिंक क्यों कर रहे थे. इसमें उन्होंने सिगरेट और तंबाकू जैसे प्रोडक्ट्स विज्ञापनों करने पर भी बात कही थी.
शाहरुख खान करण थापर को दिए इंटरव्यू में कहा था,”मैं किसी भी ऑथोरिटी से अपील करूंगा, इसे बैन करें. इसे हमारे देश में बिकने न दें. अगर स्मोकिंग खराब है, तो इस देश में सिगरेट का प्रोडक्शन न होने दें. अगर आपको लगता है कि कोल्ड ड्रिंक खराब हैं, तो उसे न बनने दें… अगर यह हमारे लोगों को जहर दे रहा है, तो इसे बनने न दें.”