जयपुर में मची है बीकानेरी अचार और नमकीन की लूट! एक बार चखा तो भूल नहीं पाएंगे… देखते ही मुंह में आएंगा पानी

देखते ही मुंह में पानी! जयपुर में बीकानेरी नमकीन और अचार की धांसू डिमांड
Bikaner Pickles & Namkeen Demand in Jaipur: सर्दियों के आते ही जयपुर में चटपटे जायके का मौसम शुरू हो जाता है. इसी मौसम में बीकानेरी अचार और नमकीन की मांग सबसे अधिक बढ़ जाती है. शिल्प कला महोत्सव में इस बार बीकानेर से आए व्यापारियों ने अपने अलग-अलग स्वाद से जयपुरवासियों का दिल जीत लिया है. एक ही जगह पर 25 तरह के देसी अचार और 100 से अधिक प्रकार की बीकानेरी नमकीन की वैरायटी मिलने से लोगों की भीड़ लगातार बनी हुई है. व्यापारी बताते हैं कि हर साल की तरह इस बार भी बीकानेर के अचार और नमकीन का क्रेज जयपुर में सबसे अधिक देखने को मिल रहा है. लोग चटपटे और देसी स्वाद के लिए महोत्सव का खास इंतजार करते हैं. दुकानों पर भीड़ इतनी ज्यादा है कि कई बार लाइन लगाकर खरीदना पड़ता है. बीकानेरी अचार की तीखापन, मसालों की शुद्धता और नमकीन की अलग-अलग वैरायटी इसे जयपुर में इतना लोकप्रिय बनाती है.
homevideos
देखते ही मुंह में पानी! जयपुर में बीकानेरी नमकीन और अचार की धांसू डिमांड




