यहां मची हैं सस्ते सामानों की लूट, कम पैसों में कीजिए झोला भर शॉपिंग, नोट कर लीजिए पता

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी समृद्ध संस्कृति और कला के लिए जाना जाता है. यहां का जवाहर कला केंद्र कला और संस्कृति प्रेमियों के लिए एक स्वर्ग है. यह केंद्र कला प्रदर्शनियों, शिल्प मेलों, संगीत कार्यक्रमों और नृत्य कार्यक्रमों सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता है.
आपको बता दें कि जवाहर कला केंद्र में हर दिन कलाकारों की कला का प्रदर्शन देखने को मिलता है. यह कला प्रदर्शनियां विभिन्न प्रकार की कलाओं को प्रदर्शित करती हैं, जैसे कि पेंटिंग, मूर्तिकला, फोटोग्राफी और ग्राफिक्स. अलग-अलग राज्यों से कलाकार, बुनकर, तस्कार अपने हाथों से तैयार की गई चीजों को यहां लेकर पहुंचे हैं, जिसने घरेलू उपयोग से लेकर सजावटी सामान सबसे खास हैं.
विभिन्न राज्यों को मिल रहे कपड़ेइस फेयर में हर प्रकार का सामन खरीद सकते हैं. वो भी बिल्कुल सस्ती कीमत पर. इसलिए यहां अभी लोगों की जमकर भीड़ उमड़ रही हैं, आपको बता दें यहां खास तौर पर भारत के अलग-अलग राज्यों के फेमस कपड़े जिसमें कर्नाटक, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब और कश्मीर के बेहतरीन कपड़े है मौजूद हैं, साथ ही एक्सपो में महिलाएं के खरीदारी करने के सामन अधिक हैं इसलिए यहां महिलाएं सबसे ज्यादा पहुंच रही हैं.
इंडिया क्राफ्ट मेले से खरीदे बेहतरीन सामानयहां इस मेले का संचालन देख रहें धर्मेंद्र कुमार गुप्ता बताते हैं यहां कुल 150 दुकानें लगाई गई हैं, जिनमें कपड़े, हैंडिक्राफ्ट, फर्नीचर, कार्पेट, ड्राइफ्रूट, आचार, मिर्च मसाले, नमकीन, ज्वैलरी और चमडें आइटम जैसे ढ़ेरों वैरायटी के सामान उपलब्ध हैं, जिनकी हमेशा जयपुर में डिमांड रहती हैं ओर लोगों इन सामानों को खूब पंसद भी करते हैं, आपको बता दें इस इंडिया क्राफ्ट मेले में इन सभी सामानों की कीमते भी ज्यादा नहीं कोई भी अगर मेले में आएं तो यहां से कुछ न कुछ जरूर लेकर जाए इसलिए यहां सभी सामानों की कीमते सामान्य ही रखी गई हैं.
28 जुलाई तक का चलेगा इंडिया क्राफ्ट फेयरआपको बता दे इस इंडिया क्राफ्ट मेले में राजस्थान और जयपुर की हैंडमेड चीजें भी आसानी से मिल जाएगी, मेला का संचालन देख रहें धर्मेंद्र कुमार गुप्ता बताते हैं की यह इंडिया क्राफ्ट फेयर 5 जुलाई से शुरू हुआ था, जो 28 जुलाई तक चलेगा. इस फेयर का समय सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहता हैं, इंडिया क्राफ्ट में आने वाले लोगों के लिए यहां गाडियां पार्क करने ओर तमाम प्रकार की सभी प्रकार की सुविधाएं मौजूद हैं.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 14, 2024, 10:26 IST