Chaurasi Upchunav 2024 : चौरासी सीट के रण में BAP ने बीजेपी और कांग्रेस को कर रखा है ‘चक्करघनी’

डूंगरपुर. राजस्थान में सात सीटों के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. मतगणना शुरू हो चुकी है. राजस्थान में बीते विधानसभा और लोकसभा चुनाव से आदिवासी राजनीति छाई हुई है. इन उपचुनावों में भी दो विधानसभा सीट ऐसी है जो आदिवासी बाहुल्य है. जाहिर इन चुनावों में भी आदिवासियों के मुद्दे छाए रहे हैं. राजस्थान की इन सात सीटों में आदिवासी बाहुल्य डूंगरपुर जिले की चौरासी विधानसभा सीट खासी चर्चा में है. इसकी वजह है इस इलाके में तेजी से उभर रही भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP). बाप ने यहां सूबे के दोनों प्रमुख पार्टियों बीजेपी और कांग्रेस को चौकड़ी भुला रखी है. दोनों पार्टियां बाप का मुकाबला करने के लिए चक्करघनी हो रही है. यहां मुकाबला त्रिकोणीय बना हुआ है।
चौरासी सीट पर बीते दो चुनावों से आदिवासी समाज के कब्जे में है. इस सीट पर विधानसभा चुनाव 2023 में प्रंचड बहुमत से जीते भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक राजकुमार रोत ने बाद में इस बार बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट से चुनाव में भाग्य आजमाया था. लोकसभा चुनाव में हालात को देखकर और राजस्थान में एनडीए के विजयी रथ को रोकने के लिए इस सीट पर कांग्रेस ने बाप से गठबंधन कर लिया था. उसके बाद राजकुमार रोत लोकसभा चुनाव में भी लाखों वोटों के अंतराल से चुनाव जीते थे. इससे चौरासी की यह सीट खाली हो गई थी. इलाके में बाप का दबदबा देखकर कांग्रेस और बीजेपी सन्न है.
इन प्रत्याशियों के बीच है मुकाबलाइस बार बाप का कांग्रेस से गठबंधन नहीं हुआ है. वह स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ रही है. युवा आदिवासियों के बूते तेजी से आगे बढ़ रही बाप ने चौरासी सीट पर युवा अनिल कटारा को मैदान में उतार रखा है. बीजेपी ने उनके सामने सीमलवाड़ा के उम्रदराज प्रधान कारीलाल ननोमा पर दांव खेल रखा है. वहीं कांग्रेस ने यहां बाप का मुकाबला करने के लिए युवा प्रत्याशी महेश रोत को आगे कर रखा है. यहां बाप पार्टी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है. वहीं कांग्रेस और बीजेपी ने चौरासी के गढ़ को जीतने के लिए अपने सभी घोड़े खोल रखे हैं. कुछ ही देर में यह साफ हो जाएगा कि चौरासी का सिकंदर कौन बनेगा?
मुद्दों की बजाय वर्चस्व की लड़ाई हैडूंगपुर में स्थानीय मुद्दों की बजाय वर्चस्व की लड़ाई है. बाप यहां अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए जुटी है. वहीं बीजेपी और कांग्रेस यहां अपने अस्तित्व को बचाए रखने के लिए संघर्ष कर रही हैं. चौरासी विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में एक लाख 89 हजार 858 मतदाताओं ने वोट डाले थे. इनमें से 97 हजार 212 पुरुष और 92 हजार 645 महिला मतदाता शामिल हैं. चौरासी सीट पर 74.34 फीसदी वोटिंग हुई थी. इतनी भारी वोटिंग किसके पक्ष में गई है इसका खुलासा होने वाला है.
FIRST PUBLISHED : November 23, 2024, 09:05 IST