विवाह के लिए परिवार की बिना सहमति के लड़की ले जानें पर देना पड़ता है जुर्माना-There is no practice of dowry in this tribe, if a girl is taken for marriage without the consent of the family, the boy’s family has to pay a penalty

सिरोही : विश्व आदिवासी दिवस देशभर में अपनी अनोखी परम्पराओं और प्रकृति से प्रेम करने वाली आदिवासी जनजातियों के योगदान और उनके अधिकारों की सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है. देश में कई ऐसी जनजातियां जिनकी परम्पराएं सबसे अलग और अनोखी होती है. वर्तमान में जहां शादी समारोह में दहेज की कुप्रथा जारी है, वहीं राजस्थान सिरोही, उदयपुर, पाली समेत आसपास के जिलों में बसी गरासिया जनजाति में दहेज की कोई प्रथा नहीं है, बल्कि यहां बिना लड़की के परिवार की सहमति से किसी युवा के युवती से शादी करने पर सामाजिक पंचायत के बाद लड़के परिवार द्वारा लड़की के परिवार को मुआवजा या दंड स्वरूप राशि देनी पड़ती है.
बेटा-बेटी में नहीं कोई भेदभाव गरासिया जनजाति में महिलाओं को ऊंचा और सम्मानीय दर्जा मिला हुआ है. यहां बेटी के पैदा होने पर परिवार में उतनी ही खुशी होती है, जितनी की बेटे के पैदा होने पर होती है. जनजाति में पुत्र-पुत्री में भेदभाव की कभी परम्परा नहीं रही है. महिलाएं भी पुरुषों के समान कंधे से कंधा मिलाकर मजदूरी और अन्य कामकाज करती हैं.
अनोखी है विवाह की रस्म शादी समारोह में बेटी की विदाई के समय गरासिया जनजाति में लड़की के परिवार द्वारा मामेरा के रूप में पेटियों में सामान और घरेलू काम की वस्तुएं ही दी जाती है. इस समाज में दहेज की शुरू से कोई परम्परा नहीं रही है. शादी समारोह में निकलने वाली बारात भी देखने लायक होती है. बारात एक स्थान से दूसरे स्थान अधिकांश ट्रैक्टर-ट्रॉली में निकलती है.
गरासिया जनजाति में विभिन्न मेलों में भी युवा अपनी पसंद से युवती विवाह के लिए पसंद करते हैं. जब कोई युवा अपनी पसंद की युवती से विवाह करना चाहता है और युवती के परिवार की सहमति के बिना उसे अपने साथ ले जाता है, तो दोनों का विवाह तब तक नहीं हो सकता. जब तक सामाजिक पंचायती ना हो जाए. इस सामाजिक पंचायती में पंच तय करते हैं कि लड़के के परिवार को बिना लड़की के परिवार की सहमति के युवती को ले जाने पर दंड स्वरूप लड़की के परिवार को निर्धारित राशि देनी पड़ती है. जिसे दापा कहा जाता है. ये राशि लड़की के परिवार को देने के बाद ही दोनों का विवाह हो सकता है.
Tags: Local18, Rajasthan news, Sirohi news
FIRST PUBLISHED : August 9, 2024, 17:14 IST