‘हमारी टीम में कोई सीनियर जूनियर नहीं होता…’ जीत के बाद गौतम गंभीर का वीडियो वायरल

नई दिल्ली. कोलकाता नाइट राइडर्स ने क्वालीफायर 1 मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. हैदराबाद को मैच में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. केकेआर ने चेज करते हुए 160 रन का लक्ष्य बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया था. केकेआर को फाइनल तक पहुंचाने में गौतम गंभीर का बड़ा हाथ रहा. मैच के दौरान यह नजर आता था कि वह अपनी टीम के लिए कितना डोमिनेट करते थे. केकेआर की जीत के बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
गौतम गंभीर ने कहा,” “हम आज से सीज़न शुरू कर रहे हैं. चाहे वह शारीरिक हो, मानसिक हो, या कौशल की दृष्टि से, हर संभव प्रयास करें. यह एक बहुत ही गौरवान्वित और सफल फ्रेंचाइजी है, आप लोग एक बहुत ही सफल फ्रेंचाईजी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. आप तय करें कि आप उस तरह से प्रशिक्षण लेते हैं, आप उस तरह से खेलते हैं, और आप मैदान पर वही रवैया अपनाते हैं.”
RR vs RCB: राजस्थान-बेंगलुरु के बीच भिड़ंत, किसे मिलेगी एलिमिनेटर-2 में जगह ? देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड, संभावित XI