Rajasthan
There is no treatment without admission in Ayushman-Chiranjeevi | आयुष्मान-चिरंजीवी में भर्ती हुए बिना इलाज नहीं, लाखों मरीज नि:शुल्क दवा-जांच पर निर्भर
जयपुरPublished: Jan 03, 2024 06:27:09 pm
महत्वपूर्ण योजना के बावजूद पांच साल नहीं रही सरकार की प्राथमिकता में
राज्य में अलग-अलग स्वास्थ्य योजनाओं के कारण प्रदेश सरकार, मरीज और परिजन ही नहीं डॉक्टर और चिकित्साकर्मी भी संशय में रहते हैं। पिछली कांग्रेस सरकार के समय केन्द्र की आयुष्मान और राज्य की चिरंजीवी योजना का एकीकरण कर आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना संचालित की गई, लेकिन इस योजना में भी सिर्फ भर्ती (आईपीडी) मरीजों का ही इलाज किया जा रहा है। जबकि राज्य सरकार की ओर से पेंशनर व सरकारी कर्मचारियों के लिए संचालित की जा रही राजस्थान गवर्नमेंट हैल्थ स्कीम (आरजीएचएस) योजना ओपीडी और इनडोर दोनों मरीजों के लिए है।