राजस्थान में भी हो सकता है धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर ‘बैन’! भजनलाल सरकार के मंत्री जोगाराम ने दिया संकेत

Last Updated:March 17, 2025, 12:53 IST
Jodhpur News : राजस्थान में भी धार्मिक स्थलों पर लाउड स्पीकर को लेकर राजनीति गरमाने के आसार बनने लग गए हैं. भजनलाल सरकार के कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है. जानें पटेल ने क्या कहा?
कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि राजस्थान के उच्च न्यायालय या हिंदुस्तान के किसी भी उच्च न्यायालय ने कोई निर्णय पारित किया है तो उसकी सभी को पालना करनी चाहिए.
हाइलाइट्स
राजस्थान में धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर बैन हो सकता है.मंत्री जोगाराम पटेल ने सख्त कदम उठाने के संकेत दिए.सभी धर्मों को कानून का पालन करना चाहिए: पटेल.
जोधपुर. राजस्थान में भी धार्मिक स्थलों पर लाउड स्पीकर पर बैन लग सकता है. प्रदेश के कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने जयपुर के हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सभी धर्म अपने धार्मिक परंपराओं को कानून में रहकर निभाएं. वे तय कानूनों का पालन करें. किसी की नींद की खराब हो या जीवन में व्यवधान हो यह ठीक नहीं है. जरुरी हुआ सरकार सख्त कदम उठाएगी. पटेल के इस बयान के बाद सूबे में सियासत गरमाने के आसार बन गए हैं.
हाल ही में बीजेपी विधायक बालमुकन्दाचार्य ने कहा था दिन में पांच बार बहुत तेज लाउडस्पीकर चलता है. उन्होंने वकीलों से आह्वान किया था कि इस समस्या से निजात दिलाएं. जोगाराम ने कहा कि मेरा मानना है कि अगर कोई उच्च न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय की गाइडलाइन का पालन नहीं करता है तो सरकार को मजबूरन सख्त कानून लाना पड़ेगा. लेकिन हम कानून से पहले समझाइश, भाईचारा और प्रेमभाव से अनुशासन पर जोर देते हैं. उसके बाद अगर सरकार को जरुरत पड़ी तो गंभीरता से विचार कर कानून भी लाएंगे.
विधायक बालमुकुंदाचार्य ने विधि प्रकोष्ठ की बैठक में अनुरोध किया हैमंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि विधायक बालमुकुंदाचार्य ने विधि प्रकोष्ठ की बैठक में अनुरोध किया है कि नियमों के अलावा जो लाउडस्पीकर का उपयोग होता है उससे विद्यार्थियों, आमजन, मरीजों और वृद्ध लोगों को परेशानी होती है. सभी धर्म के लोगों को अपनी पूजा-पाठ पद्धति का अधिकार है और इसमें कोई व्यवधान नहीं होना चाहिए. लेकिन जो प्रचलित कानून हैं चाहे वह हिंदुस्तान के हों या राजस्थान प्रदेश के उन्हें सभी को मानना चाहिए.
हम भी न्यायालय के निर्णयों का पालन करते हैंपटेल ने कहा कि राजस्थान के उच्च न्यायालय या हिंदुस्तान के किसी भी उच्च न्यायालय ने कोई निर्णय पारित किया है तो उसकी पालना हमें स्वयं करनी चाहिए. हमारे राजस्थान के सभी धर्मावलंबी न्यायालय के निर्णयों का पालन करते हैं जैसे कि 10 बजे के बाद डीजे या माइक नहीं बजा सकते. हम जो राजनीतिक क्षेत्र में काम करते हैं हम भी माइक बंद कर देते हैं. पटेल ने कहा कि मुझे विश्वास है कि सभी धर्मावलंबी वर्तमान प्रचलित कानून और राजस्थान उच्च न्यायालय तथा सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए अपनी पूजा पद्धति को अपनाएंगे.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
March 17, 2025, 12:39 IST
homerajasthan
राजस्थान में भी हो सकता है धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर ‘बैन’! जानें वजह