29 दिसंबर को जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन के रूट में हुआ बदलाव, ये है वजह

जोधपुर. रेलवे प्रशासन ने जोधपुर से दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 22481 को 29 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है. यह परिवर्तन रतनगढ़-चूरू रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य को लेकर किया गया है. जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए बताया कि बीकानेर मंडल के रतनगढ़ और मोलीसर स्टेशनों के बीच चल रहे इस दोहरीकरण कार्य के लिए रेलवे को ब्लॉक लेना पड़ा है. जिससे इस मार्ग पर यातायात प्रभावित रहेगा.
यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति और मार्ग की जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर का उपयोग कर सकते हैं. आमतौर पर यह ट्रेन डेगाना-रतनगढ़-सादुलपुर-लोहारू-रेवाड़ी होते हुए संचालित होती है.
सुविधाओं को बेहतर करना उद्देश्यलेकिन ब्लॉक के कारण 29 दिसंबर को यह ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग डेगाना-फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर चलेगी. इस परिवर्तन से प्रभावित होने वाले यात्रियों को रेलवे ने पहले ही सूचित कर दिया है, ताकि वे अपनी यात्रा योजना में आवश्यक बदलाव कर सकें. दोहरीकरण कार्य रेलवे के बुनियादी ढांचे को उन्नत बनाने और यात्री सुविधाओं को बेहतर करने के उद्देश्य से किया जा रहा है. ताकि भविष्य में इस क्षेत्र में रेल यातायात को सुगम बनाने और समय पर गाड़ियों के संचालन में सहायक होगी. हालांकि, इस दौरान यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए रेलवे ने वैकल्पिक प्रबंध किए हैं.
FIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 17:27 IST