दिन-रात डेयरी पर लगी रहती थी भीड़, झट खत्म हो जाता था दूध, चुपके से चल रहा था ऐसा खेल
बीते कुछ समय से राजस्थान में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ा है. पुलिस आए दिन छापेमारी कर नशे के स्टॉक को जब्त करती रहती है. इसके बाद भी स्मगलर्स चोरी-छिपे धंधा करते जा रहे हैं. इस बीच एक बार फिर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाई कर भारी मात्रा में नशीला पदार्थ जब्त किया है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक डेयरी की दुकान पर अफीम बेचा जा रहा है. जब इस सूचना पर कार्यवाई की गई तो पुलिस भी हैरान रह गई. डेयरी पर जितने का दूध नहीं बेचा जा रहा था, उससे काफी ज्यादा मात्रा में अफीम की बिक्री हो रही थी. पुलिस ने सारे माल को जब्त कर लिया है और डेयरी मालिक को अरेस्ट कर लिया है. अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
सुबह से ही लग जाती थी भीड़अफीम का ये काला धंधा ज्योति नगर में चल रहा था. साउथ जिले की स्पेशल टीम और ज्योति नगर थाने ने संयुक्त कार्यवाई करते हुए अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया. डेयरी में करीब सात लाख का अफीम मौजूद था. पुलिस ने आरोपी को भी अरेस्ट कर लिया है. बताया जा रहा है कि डेयरी पर लंबे समय से अफीम बेचा जा रहा था. कई लोग यहां के रेगुलर कस्टमर थे.
मुखबिर ने दी थी सूचनाइस पूरे मामले पर डीसीपी दिंगत आनंद से अधिक जानकारी देते हुए बताया कि तीस साल का रामनिवास जाट अपनी डेयरी पर अफीम की तस्करी कर रहा था. मुखबिर से टिप मिलने के बाद पुलिस ने कार्यवाई की थी. पुलिस ने जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसे बताया कि अफीम की सप्लाई नागौर में होनी थी. अभी तक वो प्राइवेट बसों और अपने रेगुलर कस्टमर को ही अफीम बेचता था. कई लोग उसके डेयरी से ही अफीम खरीद ले जाते थे.
FIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 10:27 IST