भजनलाल सरकार के मंत्री और कांग्रेस की महिला विधायक के बीच जबर्दस्त भिड़ंत, भरी बैठक में मचा गजब बवाल
सवाई माधोपुर. भजनलाल सरकार के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर और कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा के बीच बिजली व्यवस्थाओं को लेकर जमकर भिड़ंत हो गई. विधायक जितेंद्र गोठवाल भी इस हॉट टॉक से अछूते नहीं रहे. मंत्री के बचाव में जब विधायक जितेंद्र गोठवाल उतरे तो इंदिरा मीणा उनसे भी भिड़ गई. यह वाकया सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को हुआ. मंत्री और विधायक की भिड़ंत का वीडियो सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रहा है.
दरअसल ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर शुक्रवार को सवाई माधोपुर जिले के दौरे पर आए थे. इस दौरान ऊर्जा मंत्री नागर ने जिला मुख्यालय पर जिला परिषद सभागार में बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक ली थी. बैठक में विभाग के कामकाज की समीक्षा की गई. इस दौरान खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल, बामनवास विधायक इंदिरा मीणा और भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील दीक्षित सहित उनकी पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे.
विधायक इन्द्रा मीणा ने उठाया था अपने क्षेत्र का मुद्दाबैठक में ऊर्जा मंत्री ने क्षेत्र की कई समस्याओं का समाधान किया. इस दौरान बामनवास से कांग्रेस की विधायक इंदिरा मीणा ने अपने क्षेत्र की बिजली बिजली व्यवस्थाओं का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने वर्चुअल रूप से उनके क्षेत्र में पूर्ववर्ती सरकार में अधूरे बने 132 जीएसएस का उद्घाटन कर दिया. लेकिन उसके बाद से ही काम अभी तक अधूरा पड़ा है.
विधायक ने की मंत्री पर सवालों की बौछारउन्होंने मंत्री पर सवाल दागते हुए पूछा कि बताएं उनके क्षेत्र में किसानों को कब से दिन में थ्री फेस बिजली मिल सकेगी? उनके क्षेत्र के लोगों की बिजली की समस्या का समाधान कैसे होगा? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों को सही समय पर डीपी नहीं मिल रही है. मीणा को जब इस सवाल का मंत्री हीरालाल नागर से उत्तर नहीं मिला तो वे गुस्सा गईं.
मंत्री की टिप्पणी पर भड़कीं विधायक इन्द्रा मीणाइस पर मंत्री हीरालाल नागर ने टिप्पणी करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में बिजली विभाग में जमकर घालमेल किया गया था. ऐसे में भ्रष्ट और नकारा ठेकेदारों को उन्होंने निकाल बाहर का रास्ता दिखा दिया है. यह सुनकर विधायक इंदिरा मीणा भड़क उठी और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नगर से भिड़ गई. उसके बाद दोनों के बीच जमकर हॉट टॉक हो गई. हालात देखकर बैठक में मौजूद अधिकारी सहम गए.
विधायक ने फाड़ डाला एजेंडे का कागजविधायक इंदिरा मीणा ने कहा कि जब उनके क्षेत्र की समस्याओं का समाधान नहीं किया जा सकता तो क्या अपमान करने के लिए उन्हें बैठक में बुलाया गया है. बाद में इंदिरा मीणा बैठक के एजेंडा का कागज फाड़कर बैठक का बहिष्कार करके बाहर निकल गई. हॉट टॉक के दौरान जब मंत्री हीरालाल नागर के पक्ष में विधायक जितेंद्र गोठवाल उतरे तो इंदिरा मीणा उनसे भी जा भिड़ी.
मंत्री बोले विधायक का रवैया उनकी समझ से परे हैविधायक जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि केवल सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए विधायक इंद्रा मीणा ऐसे हथकंडे इस्तेमाल कर रही हैं. इंद्रा मीणा की बैठक के दौरान बीजेपी समर्थकों से भी अच्छी खासी बहस हो गई. इस पूरे मामले पर मंत्री हीरालाल नागर ने सफाई देते हुए कहा कि वे क्षेत्र की सभी समस्याओं का समाधान बिना भेदभाव करते हैं. लेकिन विधायक इंद्रा मीणा का रवैया उनकी समझ से परे है. बहरहाल सत्ता और राजनीति के फेर में विधायक और मंत्री की यह लड़ाई सोशल मीडिया में धमाल मचा रही है.
Tags: Bhajan Lal Sharma, Big news, Political news
FIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 10:11 IST