Rajasthan
MP Rajyavardhan Singh Rathore target CM Ashok Gehlot | राज्यवर्धन का गहलोत सरकार पर निशाना, बोले, इनकी एक ही योजना, कुर्सी बचाने के लिए लड़ाई छिड़ी हुई है
जयपुरPublished: May 29, 2023 07:54:04 pm
MP Rajyavardhan Singh Rathore : सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा। राठौड़ ने कहा ‘प्रदेश में एक ही योजना है, कुर्सी बचाओ योजना।’
राज्यवर्धन का गहलोत सरकार पर निशाना, बोले, इनकी एक ही योजना, कुर्सी बचाने के लिए लड़ाई छिड़ी हुई है
जयपुर। सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सोमवार को गहलोत सरकार पर निशाना साधा। राठौड़ ने कहा ‘प्रदेश में एक ही योजना है, कुर्सी बचाओ योजना। कुर्सी बचाओ योजना में कांग्रेस में लड़ाई छिड़ी हुई है, जो शर्म की बात है। ये न दिल्ली में हल होने वाली है न राजस्थान में हल होने वाली है। गहलोत बोल रहे है शॉर्टआउट होने वाला है, यह शॉर्टआउट राजस्थान की जनता करेगी।’