Entertainment

फ्लॉप होने की आशंका, लेकिन फिर हुआ बड़ा उलटफेर! ‘लवयापा’ ने संडे को किया धमाल, जानें दर्शकों ने दिए कितने स्टार

Agency: Madhya Pradesh

Last Updated:February 11, 2025, 22:02 IST

Loveyapa Movie Public Review: बॉलीवुड स्टार किड्स से सजी मूवी लवयापा को अपने रिलीज के स्लो-शुरुआत के बाद दर्शकों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है, राजधानी भोपाल में यंग से लेकर ओल्ड जेनेरेशन इस फिल्म को काफी पसंद …और पढ़ेंX
आमिर
आमिर खान के बेटे जुनैद खान हैं लीड एक्टर.

हाइलाइट्स

लवयापा मूवी को भोपाल में अच्छा रिस्पांस मिला.फिल्म को यंग और ओल्ड दोनों ने पसंद किया.लोगों ने फिल्म को 3.5 से 5 स्टार दिए.

Loveyapa Movie Review In Hindi: देशभर के सिनेमाघरों में बॉलीवुड स्टार किड्स से सजी लवयापा मूवी वैलेंटाइन वीक के 7 फरवरी को रिलीज हुई थी, जिसके स्लो स्टार्ट ने मेकर्स को निराश किया था. लेकिन आमिर खान के बेटे जुनैद खान और खुशी कपूर स्टारर इस मूवी ने अपने पहले ही रविवार को शानदार वापसी करते हुए दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

लवयापा फिल्म से पहली बार बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के बेटे जुनैद खान बड़े पर्दे पर अपना एक्टिंग डेब्यू कर रहे हैं. उनके साथ कपूर फैमिली की खुशी कपूर ने भी अपनी पहली बॉलीवुड मूवी में अभिनय किया है. फिल्म देख बाहर निकली जनता को आखिर कैसी लगी ये फिल्म, और उन्होंने 5 में से कितने स्टार दिए, जानें…

यंग से लेकर ओल्ड सबको भा रही फिल्मलवयापा मूवी को राजधानी भोपाल मे पहले ही संडे काफी अच्छा रिस्पांस मिला है और बड़ी संख्या में लोग इस मूवी को देखने थियेटर पहुंचे थे. दर्शकों की इस भीड़ में यंग यूथ से लेकर ओल्ड लोगों तक की भीड़ दिखाई पड़ी. लोगों ने Local18 से बात करते हुए इस फिल्म को फैमिली के साथ देखने वाली मस्ट-वॉच मूवी बताया.

स्टोरी ने जीता दर्शकों का दिलLocal18 राजधानी भोपाल के सिनेप्लेक्स पहुंचा था जानने की आखिर भोपालियों को लवयापा कैसी लगी. इसको लेकर बात करते हुए लोगों ने कहा कि, स्टोरी बड़ी मजेदार थी, देखकर मजा आ गया. एक और व्यक्ति ने कहा कि, मुझे वो अच्छा लग जब उन्होंने आज जो समाज में चल रहा है, उसको दिखाया है. शुरुआत में हमसे बात करते हुए किसी ने लवयापा को 4 स्टार, 4.5 स्टार दिए तो किसी ने 3.5 स्टार से इस मूवी को नवाजा.

‘अल्टीमेट मूवी है, एक बार जरूर देखें’लवयापा मूवी यंग ही नही मेच्योर जेनेरेशन को भी काफी पसंद आ रही है. Local18 से ऐसे ही एक दर्शक ने बात करते हुए मूवी को एक शब्द में अल्टीमेट बताया और कहा कि, अभी के समय में जब बच्चे अपने लक्ष्य से भटक रहे है. तब इस फिल्म ने अच्छा सामाजिक संदेश दिया है, जिसका काफी अच्छा इम्पैक्ट पड़ेगा. उन्होंने मूवी को 5 में से 5 स्टार दिए और कहा कि यह मूवी सबको देखनी चाहिए. जिसमें बिना वल्गर कंटेंट के अच्छा मेसेज दिया गया और कॉमेडी भी भरपूर है.

Local18 Rating: 3.5/5 ⭐Release Date: 07/February/2025Watch Time: 2h 17mStarring: Junaid Khan, Kushi Kapoor, Ashutosh Rana, Yogi Babu, Kiku Sharda, SathyarajDirector: Advait ChandanMusic: Tanishk Bagchi


Location :

Bhopal,Madhya Pradesh

First Published :

February 11, 2025, 22:02 IST

homeentertainment

फ्लॉप की आशंका, फिर हुआ बड़ा उलटफेर! ‘लवयापा’ ने संडे को किया धमाल, दर्शकों ने

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj