श्रेया घोषाल के इवेंट में मची भगदड़, 3 लोग हुए बेहोश, पुलिस ने भीड़ को कंट्रोल करने के लिए किया लाठीचार्ज

Last Updated:November 13, 2025, 23:46 IST
श्रेया घोषाल के ओडिशा के कटक में हुए कॉन्सर्ट के दौरान भगदड़ मच गई. इसमें 3 लोग बेहोश भी हो गए. पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया. पुलिस बेहोश हुए लोगों को मेडिकल कैंप में लेकर गई और उनका ट्रीटमेंट हुआ. पुलिस ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.
ख़बरें फटाफट
श्रेया घोषाल बॉलीवुड की टॉप प्लेबैक सिंगर हैं.
मुंबई. कटक के ऐतिहासिक बाली यात्रा मैदान में गुरुवार शाम श्रेया घोषाल के म्युजिक कॉन्सर्ट में भगदड़ मच गई. हजारों की संख्या में जमा लोगों के बीच भगदड़ मची और 3 लोग बेहोश हो गए. यह घटना मंच के बैरिकेड के पास हुई, जहां बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर की एक झलक पाने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई थी. भारी भीड़ के कारण अफरा-तफरी मच गई और पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा. नौ दिनों तक चलने वाला बाली यात्रा महोत्सव का आज आखिरी दिन था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार को जब बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल का लाइव कॉन्सर्ट शुरू हुआ, तो मंच के आसपास हजारों फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी. मंच के पास इतनी भीड़ उमड़ी की हालात बिगड़ने लगे. मंच के पास लगे बैरिकेड्स पर भी हिल गए. धक्का-मुक्की होने लगी. इतनी भीड़ के बीच सिंगर को नजदीक से देखने के लिए भगदड़ मच गई.
अफरा-तफरी में 3 लोग बेहोश
इस भगदड़ में कई लोगों को घबराहट हुई, तो अफरा-तफरी मचने लगी. इस अफरा-तफरी में 3 लोग बेहोश होकर गिर गए. रिपोर्ट के मुताबिक, ये तीनों गर्मी और धक्का-मुक्की की वजह से गिर गए. हालात बिगड़ते देख इवेंट में मौजूद सिक्योरिटीज और पुलिस अधिकारी एक्टिव हुए. अफरा-तफरी रोकने के लिए हल्का लाठीचार्ज किया.
पुलिस ने की व्यवस्था बनाए रखने की अपील
बेहोश हुए लोगों को पास के मेडिकल सुविधा कैंप में ले जाया गाया. जहां डॉक्टर्स ने उनका ट्रीटमेंट किया और अपनी निगरानी में रखा. हालांकि, इवेंट्स में इसके अलावा को बड़ी अनहोनी नहीं हुई. पुलिस ने भी लोगों से पैनिक नहीं होने और व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. बाकी 9 दिनों तक चलने वाली ऐतिहासिक बाली यात्रा का आखिरी दिन खुशी-खुशी संपन्न हुआ.
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
November 13, 2025, 23:46 IST
homeentertainment
श्रेया घोषाल के इवेंट में मची भगदड़, 3 लोग हुए बेहोश, पुलिस ने किया लाठीचार्ज



