राजस्थान में फिर किसानों की जमीन कुर्की के आदेश, मचा हड़कंप, अब सरकार ने उठाया ये कदम
जयपुर. राजस्थान में हनुमानगढ़ में बीस किसानों की जमीन कुर्की के आदेश जारी हो गए. इस आदेश के बाद राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर निशाना साधा. कहा कि बीजेपी ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में किसानों की जमीन नीलाम नहीं करने का वादा किया था. गहलोत ने कहा कि विधानसभा में उनकी सरकार ने किसानों की 5 एकड़ तक जमीन नीलाम नहीं करने का बिल पास किया था. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने इस बिल को रोक रखा है. उधर भजनलाल सरकार ने किसानों की जमीन नीलामी की प्रकिया पर अब रोक लगा दी है.
राजस्थान के हनुमानगढ में सहकारी भूमि विकास बैंक ने लोन नहीं चुकाने पर 20 किसानों की जमीन नीलाम करने का फैसला किया था. नीलामी का नोटिस स्थानीय समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ तो हड़कंप मच गया. किसान सोम प्रकाश का कहना है कि उन्होंने 12 लाख का लोन लिया, लेकिन आज ब्याज समेत 23 लाख हो गए. उन्होंने कहा पहले लोन की किस्त चुकाना मेरे लिए संभव नहीं था.
बैंक जमीन नीलामी के पर्चे बांट रहा, सरकार रोके, नीलामी से बचाएबैंक उन पर लगातार दबाब बना रहा है. नीलामी के पर्चे बांटकर बैंक किसानों को बदनाम कर रहा है. सोम प्रकाश ने कहा कि वो सरकार से अपील कर रहे हैं कि बैंको के परेशान करने से उन्हें राहत दे. दूसरे किसान राजकुमार ने कहा कि लोन लेने के बाद हालात बदल गए इसलिए लोन नहीं चुका पाया. उन्होंने कहा कि अब सरकार से ही उम्मीद है कि नीलामी से बचा ले.
27 मई को हनुमानगढ़ पहुंच रहे किसान, कर सकते हैं आंदोलनउधर किसान नेताओं ने चेतावनी दी कि 27 मई को किसान हनुमानगढ़ में इकट्ठा होंगे और आंदोलन कर सकते हैं. इस बीच बैंक ने सफाई दी कि जिन किसानों की जमीन नीलामी के नोटिस जारी किए गए वो सभी संपन्न किसान है; वे जानबूझकर लोन नहीं चुका रहे हैं.
लोन चुकाना नहीं चाहते, इसलिए कर रहे हंगामा सहकारी भूमि विकास बैंक हनुमानगढ़ के सचिव पीथदान चारण ने कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति अच्छी है; वे सब संपन्न किसान है, लेकिन वे लोन चुकाना नहीं चाहते. उन्होंने लोन देने में कोई रुचि नहीं दिखाई है. वे चाहते तो आसानी से रकम चुका सकते थे. उधर बवाल के बाद राजस्थान सरकार ने बैंक की किसानों की जमीन की कुर्की के आदेश पर रोक लगा दी.
कांग्रेस सरकार के कारण बनी कुर्की की नौबतबीजेपी ने सफाई दी कि किसानों की जमीनें कुर्क नहीं होने दी जाएगी. बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने आरोप लगाया कि कुर्की की नौबत पिछली गहलोत सरकार की वजह से ही खड़ी हुई. राठौड़ ने कहा कि पिछली गहलोत सरकार ने 18 हजार किसानों की जमीनें कुर्क की थी.
Tags: Ashok gehlot news, Bhajan Lal Sharma, Hindi news india, Hindi samachar, Rajasthan government, Rajasthan news, Rajasthan News Update
FIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 16:23 IST