Entertainment
'मेरे और अमिताभ के बीच हेल्दी कॉम्पिटीशन था', बिग बी संग हिट दे चुका एक्टर
हिंदी सिनेमा में साल 1966 से लेकर 1971 तक दो ऐसे स्टार ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा, जिन्होंने अपने करियर में एक-दूसरे को जमकर टक्कर दी. दोनों ने करियर में कई हिट और सुपरहिट फिल्में दीं. इनमें से एक थे विनोद खन्ना जो कभी अमृता सिंह के प्यार में दीवाने हुआ करते थे.