अदा शर्मा के घर पसरा मातम, एक्ट्रेस की नानी का निधन, 1 महीने से चल रहा था इलाज

Last Updated:November 23, 2025, 17:11 IST
Adah Sharma Grandmother Death: मशहूर बॉलीवुड हीरोइन अदा शर्मा के घर मातम पसर गया है. उनकी नानी पिछले कई दिनों से बीमार थीं. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. उन्होंने रविवार 23 नवंबर की सुबह 5.30 बजे अंतिम सांस ली. वे एक महीने से अस्पताल में भर्ती थीं.
ख़बरें फटाफट
अदा शर्मा अपनी नानी के साथ अक्सर पोस्ट शेयर करती थीं. (फोटो साभार: Instagram@adah_ki_adah)
नई दिल्ली: अदा शर्मा की प्यारी नानी का निधन हो गया है. वे अल्सरेटिव कोलाइटिस और डाइवर्टिकुलाइटिस से पीड़ित थीं. उन्होंने 23 नवंबर की सुबह अंतिम सांस ली. वे महीने भर पहले अस्पताल में भर्ती हुई थीं. अदा अपनी नानी को प्यार से ‘पाती’ कहती थीं. उनके बीच गहरा संबंध था. ‘द केरल स्टोरी’ फेम एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर नानी से जुड़ी कई खूबसूरत यादें शेयर की हैं. खासकर, ‘पार्टी विद पाती’ वाले वीडियो खूब वायरल हुए थे.
अदा शर्मा ने अभी तक अपनी नानी के निधन पर ऑफिशियल बयान नहीं दिया है. वे अपनी मां के साथ केरल जाएंगी. एक्ट्रेस के करीबी सूत्र ने फ्री प्रेस जर्नल को बताया, ‘अदा अपनी नानी के सबसे करीब हैं. वह अपनी नानी के साथ रहती हैं. उनकी नानी पिछले महीने से अस्पताल में थीं. अदा और उनकी मां अपने होमटाउन केरल में स्मृति सभा आयोजित करेंगी.’
अदा का नानी के साथ रहा गहरा जुड़ावअदा शर्मा अपनी नानी के साथ संबंध को उजागर करती थीं. उन्होंने इस साल की शुरुआत में अपनी नानी के बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो शेयर किया था. उन्होंने 2021 के एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी नानी अक्सर उनके पोस्ट पर कमेंट पढ़ती थीं और इंटरनेट की ट्रोलिंग का सामना करने में पीछे नहीं हटती थीं. काम की बात करें, तो अदा शर्मा हाल में ‘तुमको मेरी कसम’ में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने अनुपम खेर, इश्वाक सिंह और ईशा देओल के साथ अभिनय किया. विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही.
फिल्म ‘1920’ से किया था डेब्यूअदा शर्मा ने कॉलेज से ग्रेजुएशन के बाद फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. उन्होंने 2008 में हॉरर ड्रामा ‘1920’ से डेब्यू किया था. फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ हुई थी. उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड का नॉमिनेशन मिला था. फिल्म कमर्शियल स्तर पर सफल रही थी. बाद में वह ‘द केरल स्टोरी’ में अपनी परफॉर्मेंस से मशहूर हुई थीं.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
November 23, 2025, 17:11 IST
homeentertainment
अदा शर्मा के घर पसरा मातम, एक्ट्रेस की नानी का निधन, 1 महीने से चल रहा था इलाज



