World

ब्रिटिश अरबपति माइक लिंच की सुपर यॉट में था कुछ ऐसा, जिस पर रूस, चीन की थी नजर, गोताखोरों के खुलासे से हड़कंप

रोम. ब्रिटेन के अरबपति माइक लिंच की डूबी हुई आलीशान यॉट में ऐसी बहुत गोपनीय जानकारी हो सकती है, जिनमें रूस और चीन की दिलचस्पी हो सकती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक जहाज के मलबे का सर्वे करने वाले इतालवी गोताखोरों ने साइट की सुरक्षा के लिए अधिक सुरक्षा की मांग की है. इस घातक दुर्घटना की जांच कर रहे अभियोजकों को चिंता है कि जहाज में पश्चिमी खुफिया सेवाओं से जुड़ा डेटा है. सीएनएन ने सूत्रों के हवाले से कहा कि विशेष रूप से, दूर से संचालित कैमरों के साथ बायेसियन यॉट की खोज करने वाले गोताखोरों को लगता है कि जहाज पर दो वाटरटाइट तिजोरियों में सुपर-एन्क्रिप्टेड हार्ड ड्राइव हैं. जिनमें पासकोड और अन्य संवेदनशील डेटा जैसी अत्यधिक गोपनीय जानकारी है.

सीएनएन की रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रिटिश अरबपति माइक लिंच के साइबर सुरक्षा फर्म डार्कट्रेस सहित अपनी कंपनियों के जरिये ब्रिटिश, अमेरिकी और अन्य जासूसी एजेंसियों से संबंध थे. साथ ही यह भी कहा गया है कि उनकी पत्नी विज्ञान, प्रौद्योगिकी और साइबर सुरक्षा पर पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्रियों डेविड कैमरन और थेरेसा मे की सलाहकार भी थीं. सिसिलियन सिविल प्रोटेक्शन एजेंसी ने सीएनएन को बताया कि मलबे को उठाए जाने तक उसकी अतिरिक्त सुरक्षा के लिए एक औपचारिक अनुरोध कबूल कर लिया गया है और उसे लागू कर दिया गया है.

तूफान में यॉट डूबागौरतलब है कि पिछले महीने इटली के तट पर भयंकर तूफान के बीच बायेसियन यॉट डूब गया था. इसमें ब्रिटिश अरबपति माइक लिंच और उनकी 18 साल की बेटी सहित आठ लोगों की मौत हो गई. अधिकारी संभावित कारणों की जांच कर रहे हैं कि लग्जरी नौका इतनी जल्दी क्यों डूब गई, जबकि आस-पास की अन्य नावें बिना किसी समस्या के उसी तूफान का सामना कर रही थीं. इटली में अभियोजकों ने जहाज के डूबने और गैर इरादतन हत्या के कई मामलों की जांच शुरू कर दी है, जो हत्या के आरोपों के बराबर हैं.

PM Modi Quad Meeting: आतंकी हमलों और समंदर में साजिश से बाज आओ वरना… क्वाड ने चीन और पाकिस्तान को चेताया

माइक लिंच खुफिया एजेंसियों से जुड़े थेब्रिटिश अरबपति माइक लिंच की कंपनी डार्कट्रेस कंपनी को अप्रैल में शिकागो स्थित निजी इक्विटी फर्म थोमा ब्रावो को बेच दिया गया था. ब्रिटिश सरकार और सार्वजनिक डार्कट्रेस रिकॉर्ड के मुताबिक लिंच, जिनकी पत्नी की कंपनी रेवटॉम लिमिटेड के पास जहाज का स्वामित्व था. लगभग 50 मीटर (164 फीट) की गहराई पर समुद्र तल पर पड़े डूबे हुए जहाज में दो सुपर-एन्क्रिप्टेड हार्ड ड्राइव होने का अनुमान है.

Tags: China, Intelligence agency, Russia, World news

FIRST PUBLISHED : September 22, 2024, 18:52 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj