उदयपुर : होटल में थे 30 लड़के और 6 लड़कियां, अचानक जा पहुंची पुलिस, मच गई भगदड़

कपिल श्रीमाली/उदयपुर. उदयपुर जिले के सायरा थाना क्षेत्र से एक बड़ी और चौंकाने वाली कार्रवाई सामने आई है, जहां पुलिस ने एक होटल में चल रही अवैध वेश्यावृत्ति का खुलासा किया है. यह कार्रवाई गिर्वा डीवाईएसपी गोपाल चंदेल के नेतृत्व में की गई, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया. मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से होटल पर दबिश दी और मौके से बड़ी संख्या में युवक-युवतियों को हिरासत में लिया.
पुलिस कार्रवाई के दौरान होटल के भीतर संदिग्ध गतिविधियां चलती मिलीं. जैसे ही पुलिस टीम ने होटल परिसर में प्रवेश किया, वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने मौके से करीब 30 से अधिक युवकों को संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया, जबकि आधा दर्जन से अधिक युवतियों को भी हिरासत में लिया गया. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार किए गए सभी युवक और युवतियां मध्य प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
मुखबिर की सूचना पर योजनाबद्ध कार्रवाईपुलिस अधिकारियों के अनुसार, सायरा थाना क्षेत्र में एक होटल में लंबे समय से अवैध गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं. मुखबिर से मिली सटीक जानकारी के बाद गिर्वा डीवाईएसपी गोपाल चंदेल ने पूरी रणनीति के साथ कार्रवाई के निर्देश दिए. सायरा थाने का जाब्ता भी मौके पर मौजूद रहा, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था या विरोध की स्थिति से निपटा जा सके. पुलिस ने होटल के अलग-अलग कमरों की तलाशी ली, जहां संदिग्ध हालात में युवक-युवतियां मिले.
आपत्तिजनक सामग्री, मोबाइल और नगदी जब्तछापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री, कई मोबाइल फोन और नगदी भी जब्त की है. पुलिस का मानना है कि जब्त किए गए मोबाइल फोन और अन्य सामान जांच में अहम सबूत साबित हो सकते हैं. इन मोबाइल फोन की कॉल डिटेल और चैट रिकॉर्ड खंगाले जाएंगे, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस अवैध धंधे का नेटवर्क कितना बड़ा है और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं.
होटल संचालक भी गिरफ्तार, पीटा एक्ट में मामला दर्जइस पूरे मामले में पुलिस ने होटल संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि होटल संचालक की भूमिका संदिग्ध है और प्रारंभिक जांच में उसके इस अवैध गतिविधि में शामिल होने के संकेत मिले हैं. सायरा थाना पुलिस ने इस मामले में पीटा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है.
जांच के दायरे में नेटवर्क और अन्य संभावित ठिकाने
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल सभी गिरफ्तार युवक-युवतियों से गहन पूछताछ की जा रही है. यह जानने की कोशिश की जा रही है कि वे कब से इस होटल में ठहरे हुए थे और उन्हें यहां किसने बुलाया था. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या उदयपुर या आसपास के अन्य इलाकों में भी इसी तरह के होटल या ठिकानों पर अवैध गतिविधियां चल रही हैं.
पुलिस का सख्त संदेशइस कार्रवाई के बाद पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि अवैध वेश्यावृत्ति और अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद मामले से जुड़े और भी खुलासे हो सकते हैं. फिलहाल पूरे मामले में सायरा थाना पुलिस और गिर्वा सर्कल पुलिस जांच में जुटी हुई है और आगे की कार्रवाई जांच के निष्कर्षों के आधार पर की जाएगी.



