KING में वर्ल्ड लेवल के होंगे 6 एक्शन सीक्वेंस, SRK पर लगा 350 करोड़ का दांव, हॉलीवुड के टक्कर की होगी फिल्म

Last Updated:November 10, 2025, 09:23 IST
सुपस्टार शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. यह भारत की सबसे महंगी एक्शन फिल्मों में एक बन गई है, जिसका बजट लगभग 350 करोड़ रुपये तय किया गया है. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में 6 ग्लोबल लेवल के एक्शन सीक्वेंस होंगे. एक तरह से देखा जाए, तो डायरेक्टर ‘किंग’ को हॉलीवुड लेवल की एक्शन फिल्म बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, जिससे दर्शकों को बड़े पर्दे पर एक अलग तरह का अनुभव मिलेगा.
अगले साल 2026 में सिनेमाघरों मे दस्तक देगी शाहरुख खान की फिल्म.
नई दिल्ली. सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ को लेकर सुर्खियों में हैं. यह एक्शन ड्रामा फिल्म भारतीय दर्शकों को अलग तरह का अनुभव देगी. इसके लिए मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ रहे है. ‘पठान’ और ‘जवान’ के बाद सुपरस्टार हाई-ऑक्टेन एक्शन जॉनर में एक बार फिर धमाल मचाएंगे. शाहरुख खान की ‘किंग’ अपने बिग बजट को लेकर पहले से ही सुर्खियां में छा गई है.
फिल्म का टीजर शाहरुख खान के जन्मदिन (2 नवंबर) को जारी हुआ, जिसने फैंस को दीवाना बना दिया. न सिर्फ उनके सॉल्ट-एंड-पेपर लुक की वजह से, बल्कि फिल्म के शानदार स्केल और विजुअल ने भी सबका ध्यान खींच लिया. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, ‘किंग’ ग्लोबल-लेवल एक्शन का अनुभव बड़े पर्दे पर देगी, जिसमें इमोशंस, स्टाइल और शानदार स्केल का तड़का लगेगा.
350 करोड़ की लागत में बनी रही ‘किंग’
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘किंग’ को 350 करोड़ के बड़े बजट में बनाया जा रहा है, जिससे यह भारत में अब तक बनी सबसे महंगी एक्शन फिल्मों में शामिल हो गई है. निर्देशक सिद्धार्थ आनंद पहले ‘पठान’ और ‘वार’ जैसी बॉलीवुड एक्शन फिल्में बना चुके हैं. उनका ‘किंग’ को इस तरह बनाने का प्लान है, जो हॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों का मुकाबला कर सके.
फिल्म में होंगे वर्ल्ड लेवल के 6 एक्शन सीक्वेंस
सूत्रों के अनुसार, फिल्म के लिए डायरेक्टर ने 6 वर्ल्ड लेवल एक्शन सीक्वेंस की योजना बनाई है, जिनमें से तीन को रियल इंटरनेशनल लोकेशंस पर फिल्माया जाएगा, जबकि बाकी को डिजाइन किए गए सेट्स पर शूट किया जाएगा. फिल्म का ओपनिंग सीक्वेंस, जिसमें शाहरुख खान का इंट्रोडक्शन होगा, वो फिल्म के सबसे बड़े हाइलाइट्स में से एक एक माना जा रहा है और यह भारतीय फिल्मों में अब तक फिल्माए गए सबसे महंगे सीन्स में भी शामिल है.
शाहरुख खान की वजह से बढ़ा फिल्म का बजट
दिलचस्प बात यह है कि ‘किंग’ शुरुआत में बिग बजट एक्शन फिल्म के रूप में नहीं बनाई जा रही थी. शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, जब इस प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई तो सुहाना खान को लीड रोल दिया गया और डायरेक्शन की कमान सुजॉय घोष को सौंपी गई. उस वक्त बजट 150 करोड़ तय किया गया था. लेकिन जैसे-जैसे कहानी डेवलप हुई और शाहरुख खान ने फिल्म में लीड रोल में आने का फैसला किया, टीम ने महसूस किया कि इसे कहीं बड़े पैमाने पर बनाया जा सकता है. इसके बाद सिद्धार्थ आनंद डायरेक्टर के रूप में प्रोजेक्ट में शामिल हुए, जिन्होंने बड़ा स्केल और रोमांच भरी कहानी कहने की अपनी खास शैली को इस फिल्म में लाया.
Kamta Prasad
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से … और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 10, 2025, 09:23 IST
homeentertainment
KING में वर्ल्ड लेवल के होंगे 6 एक्शन सीक्वेंस, SRK पर लगा 350 करोड़ का दांव



