बिग बॉस 19: फिनाले में मचेगा धमाल, अभिषेक बजाज ने दिया हिंट, अशनूर कौर संग करेंगे डांस परफॉर्म

Last Updated:December 07, 2025, 08:07 IST
Bigg Boss 19 Grand Finale: रियलिटी बिग बॉस 19 का आज ग्रैंड फिनाले एपिसोड है. आज ही शो के विनर का नाम ऐलान किया जाएगा. इस बीच पूर्व प्रतियोगी अभिषेक बजाज शो के सेट पर पहुंचे, जहां उन्होंने पैपराजी के लिए पोज दिए और उनसे हल्की-फुल्की बातचीत भी की. उन्होंने इशारों में कहा कि फिनाले में वह अशनूर कौर के साथ परफॉर्म करने वाले हैं. अभिषेक हाल ही में बिग बॉस शो से बाहर हुए थे.
अशनूर कौर और अभिषेक बजाज की बिग बॉस 19 फिनाले में होगी वापसी.
नई दिल्ली. सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 का आज यानी 7 दिसंबर को ग्रैंड फिनाले है. फैंस इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आज के ही दिन विनर के नाम का ऐलान किया जाएगा. इस बीच ग्रैंड फिनाले से ठीक एक दिन पहले पूर्व कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज शो के सेट के बाहर नजर आए. उनकी मौजूदगी से फैंस तुरंत कयास लगाने लगे कि वह शो के फिलाने में वापसी कर सकते हैं. अभिषेक बजाज को डबल एविक्शन में शो से बाहर कर दिया गया था.
बिग बॉस 19 के फिनाले से पहले सेट के बाहर अभिषेक बजाज स्टाइलिश लुक में दिखे. उन्होंने ब्राउन शर्ट के साथ ब्लू जींस पहनी थी और अपने आउटफिट को ब्राउन सनग्लासेस से एक्सेसराइज किया था. उन्होंने हमेशा की तरह कॉन्फिडेंस के साथ पैपराजी के सामने पोज दिए. जब उनसे पूछा गया कि क्या दर्शक फिनाले में अभिनूर (अभिषेक और अशनूर कौर) की स्पेशल परफॉर्मेंस देख सकते हैं, तो वह मुस्कुराए और बोले- बिल्कुल होगा. इससे फैंस के बीच ‘बिग बॉस 19’ के फिनाले को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है.
View this post on Instagram



