ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग XI में होगा बदलाव, रवींद्र जडेजा बाहर! 21 साल का युवा कर सकता है डेब्यू- रिपोर्ट
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाना है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल के इस मैच में न खेलने के कारण नजरें प्लेइंग इलेवन पर है. सबको यही जानना है कि पर्थ में किन खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलेगा. रिपोर्ट के मुताबिक न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली अंतिम ग्यारह में बदलाव संभव है. रवींद्र जडेजा को बाहर रखा जा सकता है जबकि मुख्य स्पिनर के तौर पर आर अश्विन खेलेंगे.
विदेशी पिचों पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है और ऐसे में प्लेइंग इलेवन में एक ह स्पिनर को मौका दिया जा सकता है. खबरों के मुताबिक भारत रवींद्र जडेजा या रविचंद्रन अश्विन में से किसी एक को बाहर करने की तैयारी में हैं. 21 साल के युवा नितीश रेड्डी को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.
नितीश कुमार रेड्डी कर सकते हैं डेब्यू
ESPN क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक भारत नितीश कुमार रेड्डी को पर्थ में पहले टेस्ट में डेब्यू कराने की योजना बना रहा है. रेड्डी को टीम में शामिल करने से भारतीय टीम को निचले क्रम में बल्लेबाजी मिलेगी. वह नंबर 7 या 8 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और साथ ही में दिन के खेल में 6-10 ओवर गेंदबाजी कर तीन तेज गेंदबाजों का बोझ कम कर सकें. रेड्डी को गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल के साथ काफी समय बिताते हुए देखा गया है.
जडेजा बाहर, अश्विन खेल सकते हैं मैच ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को पर्थ टेस्ट के प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जा सकता है. रविचंद्रन अश्विन को एक मात्र स्पिनर के तौर पर मौका मिलने की उम्मीद है. इसका कारण यह है ऑस्ट्रेलिया के तीन प्रमुख बल्लेबाज- उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड और एलेक्स केरी जो बाएं हाथ के हैं. रिपोर्ट के अनुसार जडेजा ने नेट्स में ज्यादा गेंदबाजी नहीं की हालांकि उन्होंने बल्लेबाजी पर काफी समय बिताया.
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Ravichandran ashwin, Ravindra jadeja
FIRST PUBLISHED : November 19, 2024, 23:35 IST