Rajasthan
There will be an event on the birth anniversary of Shri Sayar Maa | सजा सायर माता का दरबार, 25 को जन्मोत्सव, आएंगे हजारों श्रद्धालु

जयपुरPublished: Dec 22, 2023 02:13:38 pm
श्री करणी कोट में श्री सायर मां का 94 वां जन्मोत्सव 25 दिसंबर को मनाया जाएगा।
श्री करणी कोट में 25 को होगा श्री सायर मां के जन्मोत्सव पर भव्य आयोजन
जयपुर। सीकर जिले में दांतारामगढ़ स्थित श्री करणी कोट में श्री सायर मां का 94 वां जन्मोत्सव 25 दिसंबर को मनाया जाएगा। इस अवसर पर सुबह 11 बजे महा आरती का आयोजन होगा और दोपहर एक बजे से महाप्रसादी होगी। इस जन्मोत्सव समारोह के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों से हजारों भक्त पहुंचेंगे। जन्मोत्सव समारोह की तैयारियां शुरू हो चुकी है। मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया जा रहा है।