रेगिस्तान में होगी हरियाली, पानी से आएगी क्रांति, सिंधु जल समझौता स्थगित होने से बाड़मेर-जैसलमेर के लिए जगी उम्मीद

Last Updated:April 29, 2025, 12:25 IST
Barmer News: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सिंधु जल समझौते को स्थगित करने के साहसिक फैसले ने न केवल पाकिस्तान को बैकफुट पर ला दिया है बल्कि पश्चिमी राजस्थान के मारवाड़ क्षेत्र के लिए भी समृद्…और पढ़ेंX
रेगिस्तान में बहेगी जलधारा
हाइलाइट्स
सिंधु जल समझौता स्थगित, पाकिस्तान बैकफुट पर.बाड़मेर-जैसलमेर को पानी मिलने की उम्मीद.इंदिरा गांधी नहर से रेगिस्तान में हरियाली आएगी.
बाड़मेर. भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ हुए सिंधु जल समझौते को स्थगित कर दिया है. इस फैसले से उत्तर भारत के कई राज्यों सहित पश्चिम राजस्थान के सूखाग्रस्त इलाकों के लिए नई उम्मीद जगी है. सिंधु जल समझौता स्थगित होने से पाकिस्तान जाने वाले पानी का कुछ हिस्सा अब भारत के हिस्से में आ सकता है, जिससे राजस्थान के बाड़मेर-जैसलमेर जैसे पानी की कमी वाले शहरों को फायदा हो सकता है.
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सिंधु जल समझौते को स्थगित करने के साहसिक फैसले ने न केवल पाकिस्तान को बैकफुट पर ला दिया है बल्कि पश्चिमी राजस्थान के मारवाड़ क्षेत्र के लिए भी समृद्धि की नई राह खोल दी है. हरिके बैराज पंजाब में रावी और सतलुज नदियों के संगम पर स्थित है, जहां से इंदिरा गांधी नहर (IGNP) निकलती है. यह नहर बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर तक जाती है, जिससे राजस्थान के सूखाग्रस्त इलाकों में पानी पहुंचता है.
पानी मिलने से आएगी नई क्रांतिअब राजस्थान सरकार की मंशा है कि सिंधु जल समझौता स्थगित होने के बाद जो पानी पाकिस्तान की ओर जा रहा है, उसे हरिके बैराज से डायवर्ट कर इंदिरा गांधी नहर में लाया जाए जिससे राज्य के सूखे इलाकों को पानी मिल सकेगा. यदि पाकिस्तान को मिलने वाला सिंधु नदी का पानी डायवर्ट होकर राजस्थान को मिलता है, तो राजस्थान का पश्चिमी सूखा क्षेत्र हरा भरा हो जाएगा. अगर ऐसा होता है तो पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर जैसे रेगिस्तानी जिलों में सिंचाई और पीने के पानी की समस्या दूर होगी और फसलें लहरा उठेंगी. जलदाय विभाग के रिटायर्ड अधीक्षण अभियंता महेश कुमार शर्मा के मुताबिक इंदिरा गांधी नहर का विस्तारीकरण कर सिंधु नदी का पानी बाड़मेर-जैसलमेर जैसे इलाकों के लोगों को मिलता है तो नई क्रांति आएगी. उन्होंने कहा कि पानी की कमी से जूझ रहे इन इलाकों में पानी की सप्लाई होती है तो रेगिस्तान हरा भरा हो जाएगा.
Location :
Barmer,Barmer,Rajasthan
First Published :
April 29, 2025, 12:16 IST
homerajasthan
रेगिस्तान में आएगी हरियाली, सिंधु जल समझौता रद्द होने से यहां जगी उम्मीदें