there will be no delay in the by-elections of Panchayat and local body | अब देरी नहीं होगी पंचायत और निकायों के उपचुनावों में
जयपुरPublished: Apr 28, 2023 08:59:11 pm
राज्य निर्वाचन आयुक्त मधुकर गुप्ता ने कहा कि 2 महीने से अधिक जिन स्थानों पर विभिन्न कारणों से पद खाली हैं वहां समय पर उपचुनाव कराए जाएंगे।
अब देरी नहीं होगी पंचायत और निकायों के उपचुनावों में
राज्य निर्वाचन आयुक्त गुप्ता ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में बताया कि 4 जिलों में 4 जिला परिषद सदस्यों तथा 13 जिलों में 24 पंचायत समिति सदस्यों के लिए 7 मई को मतदान कराया जाएगा। चार जिला परिषद सदस्यों के उपचुनाव के लिए 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इसी तरह 23 पंचायत समिति सदस्यों के उपचुनाव में से 7 पंचायत समिति सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए तथा शेष 16 पंचायत समिति सदस्यों के लिए 41 उम्मीदवार शेष रहे है। दौसा जिले की पंचायत समिति बैजूपाड़ा के पंचायत समिति सदस्य के लिए नामांकन नहीं आए है। उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारियों को सुविधानुसार बैलेट पत्र या ईवीएम के उपयोग के लिए निर्देश दिए है। गुप्ता ने बताया कि आयोग की ओर से अध्यापक,पटवारी एवं आईटीआई पास ऐसे कर्मचारियों का डेटाबेस तैयार किया जा रहा है जो ईवीएम की एफएलसी (फर्स्ट लेवल चेकिंग) कर सकें ताकि स्थानीय स्तर पर ही यह कार्य किया जा सके।