National

विंटर सीजन में नहीं होगी फ्लाइट की किचकिच, स्‍पाइसजेट ने कर दिया शानदार इंतजाम, फ्लीट में हुआ यह बड़ा बदलाव | no hassles about flights this winter SpiceJet made excellent arrangements major change made to fleet

Last Updated:October 28, 2025, 21:21 IST

Change in SpiceJet Fleet: स्‍पाइसजेट ने अपनी फ्लीट में दो नए बोइंग 737 प्‍लेन शामिल किए हैं. कंपनी दिसंबर 2025 तक 20 नए प्‍लेन जोड़ने की तैयारी में है, जिससे पैसेंजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी और अधिक फ्लाइट ऑप्‍शन मिल सकें.विंटर सीजन में नहीं होगी फ्लाइट की किचकिच, स्‍पाइसजेट ने कर दिया शानदार इंतजाम

Change in SpiceJet Fleet: फेस्टिव सीजन की शुरूआत हो चुकी है और होलीडे सीजन आने वाला है. इस सीजन में आपको फ्लाइट को किचकिच का सामना ना करना पड़े, इसके लिए स्‍पाइसजेट ने शानदार इंतजाम कर दिया है. जी हां, फेस्टिव और होलीडे सीजन में फ्लाइट्स की डिमांड को पूरा करने के लिए स्‍पाइस जेट ने अपने जहाजी बेडे में नया बोइंग 737 प्‍लेन शामिल किया है. वहीं, अनग्राउंड बोइंग 737 मैक्‍स (MAX) को फिर से ऑपरेशन के लिए उतार दिया है.

इन दोनों प्‍लेन के शामिल होने के साथ ही इस महीने स्‍पाइसजेट के फ्लीट में कुल पांच प्‍लेन जुड़ चुके हैं. स्‍पाइसजेट का यह कदम उसकी विंटर एक्‍सपैंशन प्‍लान का अहम हिस्‍सा है. एयरलाइंस के अनुसार, दोनों नए एयरक्राफ्ट कामर्शियल ऑपरेशन शुरू कर चुके हैं. इससे पहले इस महीने एयरलाइन दो बोइंग 737 और एक वाइड-बॉडी एयरबस A340 को अपनी फ्लीट में शामिल कर चुकी है. यह एक्‍सपेंशन फेस्टिव सीजन के दौरान तेजी से बढ़ रही डिमांड को पूरा करने के मकसद से किया गया है.

एयरलाइंस की फ्लीट में शामिल होंगे 20 नए प्‍लेनकंपनी के चीफ बिजनेस ऑफिसर देबोजो महार्षि के अनुसार, नए इंडक्‍शन और एक अन्‍य 737 मैक्‍स के वापसी से एयरलाइंस की फ्लीट के साथ नेटवर्क भी मजबूत हुआ है. एयरलाइन अब तक के अपने सबसे बड़े एक्‍सपैंशन फेज में है. इस एक्‍सपैंशन का मसकद बढ़ती ट्रैवल डिमांड को पूरा करना और पैसेंजर्स को ज्‍यादा डेस्‍टीनेशंस, बेहतर कनेक्टिविटी और बेहतर सर्विस मुहैया कराना है.

अब पैसेंजर्स को मिल सकेंगे किफायती किराएउन्‍होंने बताया कि स्‍पाइसजेट दिसंबर 2025 तक अपनी क्षमता को दोगुना और एएसकेएम (Available Seat Kilometer) को तीन गुना करने की दिशा में बढ़ रही है. उन्‍होंने कहा कि अगले दो महीनों में कुल 20 नए प्‍लेन बेड़े में शामिल करने की योजना है, जिससे स्‍पाइसजेट न केवल अपनी डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट की संख्‍या बढ़ाएगी, बल्कि पैसेंजर्स के अनुभव को भी और बेहतर बनाएगी. स्‍पाइसजेट का यह एक्‍सपैंशन भारत में लो-कॉस्‍ट कैरियर्स के बीच प्रतिस्‍पर्धा को तेज करेगा और फेस्टिव जीवन में अधिक ऑप्‍शन और किफायती किराये उपलब्‍ध कराएगा.

बीते दिनों स्पाइसजेट की फ्लीट में शामिल हुए थे तीन प्‍लेनआपको बता दें कि स्पाइसजेट ने अपनी फ्लीट में तीन नए एयरक्राफ्ट जोड़े थे. इनमें एक एयरबस A340 वाइड बॉडी विमान और दो बोइंग 737 शामिल थे. इन प्‍लेन्‍स को 10 और 11 अक्टूबर के बीच कामर्शियल ऑपरेशन में जोड़ा गया था. स्‍पाइसजेट के प्‍लान के अनुसार, अक्टूबर और नवंबर के बीच एयरलाइंस ने कुल 20 प्‍लेन डैम्प लीज पर लिए थे. दिसंबर के मध्य तक चार अनग्राउन्ड प्‍लान को एयरलाइंस की फ्लीट में शामिल किया जाएगा. नए इंडक्शन स्पाइसजेट की फ्लीट को दोगुना से अधिक और ASKM को तीन गुना करने की कवायद है.

Anoop Kumar MishraAssistant Editor

Anoop Kumar Mishra is associated with Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to …और पढ़ें

Anoop Kumar Mishra is associated with Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :

October 28, 2025, 21:21 IST

homenation

विंटर सीजन में नहीं होगी फ्लाइट की किचकिच, स्‍पाइसजेट ने कर दिया शानदार इंतजाम

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj