There will be no need to wander for Gangajal in Sawan it will be available in post office cheaper than the market

भीलवाड़ा. भगवान शिव को समर्पित सावन मास का पवित्र महीना आगामी 22 जुलाई यानी कि सोमवार से शुरू होने वाला है. सावन को लेकर हर कोई भगवान शिव की आराधना करते हैं और पवित्र जल से भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं. सावन के दौरान सभी शिवालयों में भगवान शिव के जलाभिषेक और अन्य धार्मिक अनुष्ठानों में गंगाजल की आवश्यकता होती है. सावन के दौरान गंगाजल को लेकर शिव भक्तों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए डाक विभाग ने खास पहल की है. भीलवाड़ा स्थित डाकघर द्वारा गंगोत्री से लाया हुआ गंगा जल शिव भक्तों को उपलब्ध कराया जाएगा. शिव भक्त यहां से पवित्र गंगाजल खरीद सकते हैं.
30 रूपए में मिल जाएगा गंगाजल
भीलवाड़ा शहर के संकटमोचन हनुमान मंदिर के पास स्थित मुख्य डाकघर के डाक अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार ने लोकल 18 को बताया कि 250 एमएल गंगाजल की बोतल 30 रुपए में उपलब्ध है. बाजार में इस बोतल की कीमत 60 से 70 रुपए तक है. पखवाड़े भर पहले शहर के डाक घरों से गंगाजल की 25 बोतलों की बिक्री होती थी. सावन नजदीक आते ही आंकड़ा 50 पहुंच गया है और अभी तक 450 से ज्यादा बोतल का स्टॉक है. जरूरत होने पर और मंगवाया जाएगा. गंगाजल की मांग सालभर बनी रहती है, लेकिन सावन में इसकी मांग ज्यादा होती है. इसको देखते हुए डाक विभाग ने सावन को लेकर विशेष व्यवस्था की है.
गंगाजल का हिंदू धर्म में है विशेष महत्व
पंडित कमलेश व्यास ने बताया कि पौराणिक कथाओं के अनुसार भागीरथ की कठोर तपस्या से प्रसन्न हुए भगवान शिव ने उन्हें वरदान मांगने को कहा. भागीरथ की व्यथा सुन धरती बचाने के लिए भोलेनाथ ने अपनी जटा खोल दी. इसके बाद मां गंगा देवलोक से उतरकर भगवान शिव की जटाओं में समा गई थी. इसी के चलते गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक करने का विशेष महत्व है. उन्होंने बताया कि किसी कारणवश पवित्र स्नान के लिए गंगा नदी ना जा पाने वाले श्रद्धालु घर पर ही गंगा जल मिश्रित जल से स्नान करे तो उन्हें गंगा नदी में स्नान के समान ही पुण्य मिलता है.
गंगाजल के लिए हरिद्वार जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत
डाक अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि सावन या किसी विशेष तिथि पर पवित्र स्नान या भगवान शिव का गंगाजल से अभिषेक करने के इच्छुक भक्तों को हरिद्वार, वाराणसी या प्रयागराज जाने की आवश्यकता नहीं होगी. अब वे घर पर ही गंगाजल मिश्रित जल से स्नान कर सकेंगे. साथ ही भगवान शिव का भी गंगाजल से अभिषेक कर सकेंगे. इसके लिए डाक विभाग ने पहल की है और बाजार से 50 प्रतिशत कम कीमत पर शहर के मुख्य डाक घर में गंगाजल उपलब्ध है. भीलवाड़ा शहर वासी इसका फायदा उठा सकते हैं.
Tags: Bhilwara news, Ganga Snan, Post Office, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 17:35 IST