There will be no respite from heatwaves, dust storms and heat waves in West Rajasthan till May 7.

Last Updated:May 02, 2025, 12:53 IST
Barmer News: प्रदेश में एक बार फिर गर्मी अपना सितम दिखा रही है. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 46.7 डिग्री दर्ज किया गया है. जोकि सामान्य से 5.3 डिग्री अधिक है. जबकि सर्वाधिक न्यूनतम तापमान बाड़मेर…और पढ़ेंX

गर्मी में सिर ढककर जाते हुए
मई माह के शुरूआत में ही प्रदेश के कई जिलों में बारिश ने आमजन को सुकून पहुंचाया है वही दूसरी ओर बाड़मेर में गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए है. सुबह 9 बजे से ही सूर्य की तपिश ने लोगों को बेहाल करना शुरू कर दिया था. दिन भर आग उगलते गर्म हवाओं के थपेड़ों ने लोगों को झुलसा दिया है. वहीं सड़कें भी भट्टी की तरह तपने लगी है.
प्रदेश में एक बार फिर गर्मी अपना सितम दिखा रही है. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 46.7 डिग्री दर्ज किया गया है. जोकि सामान्य से 5.3 डिग्री अधिक है. जबकि सर्वाधिक न्यूनतम तापमान बाड़मेर व कोटा में 30.8 डिग्री दर्ज किया गया है. हिटवेव के कारण आमजन को दिन के साथ साथ रात में भी गर्मी से राहत नही मिल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 7 मई तक पश्चिम राजस्थान में 50-60 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से धूल भरी आंधियां चलेगी. हालांकि इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है
लू ने बढ़ाई मुश्किलेंपश्चिम राजस्थान के जैसलमेर में सबसे अधिक 46.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.वही बाड़मेर में 46.1 डिग्री, बीकानेर में 44.9 डिग्री फलौदी में 44. 2 डिग्री दर्ज किया गया है. जबकि सबसे अधिक न्यूनतम तापमान 30.8 डिग्री बाड़मेर और कोटा में दर्ज किया गया है. थार नगरी में दिन व रात के तापमान में 15.3 डिग्री का अंतर दर्ज किया गया है. ऐसे में बाड़मेर वासियों को न तो दिन में हिटवेव से राहत मिल रही है. मौसम विभाग की माने तो पश्चिम राजस्थान में 7 मई तक गर्मी व हिटवेव से राहत नही मिलेगी. इसके साथ ही 50-60 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से धूल भरी आंधियां का दौर जारी रहेगा. रात के तापमान में भी बढ़ोतरी होने से लू के थपेड़ों से आमजन बेहाल नजर आ रहा है.
Location :
Barmer,Rajasthan
homerajasthan
राजस्थान में गर्मी का कहर, बाड़मेर और कोटा में रात भी उगल रही आग


