छठ और दिवाली में इन स्टेशनों पर नहीं खलेगा ट्रेन का इंतजार, आपके लिए VIP इंतजाम

Last Updated:October 11, 2025, 00:35 IST
Chhath and Diwali News- दीपावली और छठ पूजा पर रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें, 154 अतिरिक्त डिब्बे, होल्डिंग एरिया, प्लेटफार्म टिकट प्रतिबंध, एटीवीएम मशीन और अतिरिक्त टिकट काउंटर की व्यवस्था की है.यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेलवे का फैसला.
नई दिल्ली. रेलवे द्वारा दीपावली, छठ पूजा और त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए विशेष प्रबंध किए गए है. त्यौहारों पर अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. साथ ही 56 नियमित ट्रेनों में 154 अतिरिक्त डिब्बें जोड़े गए है. वहीं, प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के खास होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं.उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार त्यौहारों के सीजन के लिए बड़े रूप में तैयारियां की जा रही हैं, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं दी जा सकें. दीपावली, छठ पूजा और त्यौहारों के समय स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ अधिक हो जाती है, इसको ध्यान में रखते हुए प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही है. प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफार्म पर अनावश्यक भीड़ नहीं हो इसके लिए प्लेटफार्म टिकट को प्रतिबंधित किया गया है. स्टेशन परिसर में यात्रियों को रोकने के लिए होल्डिंग एरिया बनाए गए है तथा ट्रेन प्रस्थान समय से 1 घंटे पूर्व यात्रियों को प्रवेश दिया जायेगा. यात्रियों की सुविधा के लिए होल्डिंग एरिया में बैठने की व्यवस्था तथा टिकट के लिए एटीवीएम मशीन लगाई जा रही है.
स्टेशन पर प्रवेश के लिए अनारक्षित और आरक्षित श्रेणी के यात्रियों के लिए अलग-अलग प्रवेश व्यवस्था की जा रही है. साधारण श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए साधारण श्रेणी कोच के पास बैरिकेट्स लगाकर लाइन के माध्यम से प्रवेश दिया जा रहा है. इसके साथ ही स्टेशन पर टीम बनाकर यात्रियों की सहायता की जा रही है और सहायता बूथ के माध्यम से भी यात्रियों को जानकारी प्रदान की जा रही है.
स्टेशन पर यात्रियों को टिकट व्यवस्था के लिए अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले जा रहे हैं और यूटीएस मोबाइल ऐप के माध्यम से भी टिकट की व्यवस्था प्रदान की जा रही है. स्टेशन पर साफ-सफाई व्यवस्था भी बेहतर हो इसके लिए पर्याप्त संख्या में सफाईकर्मियों को नियुक्त किया गया है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 11, 2025, 00:35 IST
homerajasthan
छठ-दिवाली में इन स्टेशनों पर नहीं खलेगा ट्रेन का इंतजार, आपके लिए VIP इंतजाम