there will be power cut for 6 hours in barmer – News18 हिंदी

मनमोहन सेजू/बाड़मेर. पश्चिम राजस्थान के सरहदी बाड़मेर जिले के सीमावर्ती चौहटन कस्बे में मेंटेनेंस काम के चलते कई क्षेत्रों में 6 घंटे के लिए बिजली को बंद रखा जाएगा. विधुत प्रसारण निगम ने चौहटन, सांवा व सेड़वा कस्बे की विधुत सप्लाई बाधित रहेगी. दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक विधुत सप्लाई बाधित रहने से उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड़ सकती है.
पश्चिम राजस्थान के सरहदी बाड़मेर जिले में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है. ऐसे में बिजली कटौती उपभोक्ताओं पर दोहरी मार डाल रहा है. बिजली विभाग की ओर से बुधवार को कुछ क्षेत्रों में बिजली कटौती की जाएगी. इसका कारण ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग और रखरखाव बताया गया है. विधुत प्रसारण निगम की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार सांवा 132 केवी जीएसएस मरम्मत को लेकर बुधवार को विभिन्न इलाकों में छह घंटे बिजली बंद रहेगी.
यह भी पढे़ं- 9 रुपए के दाने से 300 की कमाई, खेती में बड़े-बड़ो के कान काट रहा ये शख्स, लाखों में मुनाफा
कई घंटे बिजली रहेगी गुल
विधुत प्रसारण निगम के अभियंता कुष्टमल जैन के मुताबिक 13 मार्च को चौहटन, सांवा व सेड़वा 132 केवी जीएसएस से जुड़े सभी फीडरों की विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी. उन्होंने बताया कि 132 केवी सांवा में ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग व रखरखाव के चलते बिजली की आपूर्ति बाधित की गई है. 13 मार्च को दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रखी गई है. आपको बता दें कि डिस्कॉम द्वारा समय समय पर रखरखाव के नाम पर घण्टो तक विधुत सप्लाई बाधित की जाती है जिससे उपभोक्ताओं को गर्मी के दौर में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सेड़वा मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है ऐसे में अब रमजान में रोजेदार अपने घर पर रहकर आराम करते है लेकिन 6 घण्टे बिजली कटौती से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
.
Tags: Barmer news, Electricity, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 13, 2024, 11:49 IST