There will be power outage in these areas of Bhilwara complete important work

भीलवाड़ा. बारिश के मौसम में अक्सर बिजली कटौती लोगों के लिए परेशानी का सबब बन जाती है. ऐसे में बिजली कटौती की वजह से लोगों का काम भी अटक जाता है. इन दोनों बारिश और तेज हवाओं का दौर भी जारी है, जिसके चलते भी बिजली कटौती हो जाती है. ऐसे में अगर लोगों के पास बिजली कटौती की जानकारी पहले ही पहुंच जाती है तो समय रहते अपना जरूरी काम निपटा लेते हैं. भीलवाड़ा शहर के रहने वाले लोगों के लिए यह खबर काम की है, क्योंकि 4 जुलाई को भीलवाड़ा शहर के अलग-अलग इलाकों में 5 घंटे बिजली बाधित करने वाली है. बिजली कटौती के चलते लोगों को परेशानी होने वाली है. इसलिए जरूरी काम पहले ही निपटा लें.
इन इलाकों में बिजली रहेगी बाधित
भीलवाड़ा बिजली विभाग के सहायक अभियंता (पवस-I) आर के चंदौलिया ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए बताया कि भीलवाड़ा के शहरी इलाकों में मेंटेनेंस वर्क किया जाएगा. तार, पोल, ट्रांसफॉमर सहित अन्य का भी मेंटेनेंस वर्क किया जाएगा. इसके लिए शहर में पांच घंटे तक बिजली बाधित रहेगी. 11 केवी क्षेत्र में आने वाले हिस्से यानी कि शहर का गोल प्याऊ फीडर-मैन सेक्टर, शास्त्री नगर सेक्टर-A,B,C,D,E, ओल्ड हाउसिंग बोर्ड, मोहम्मदी कॉलोनी, सोलंकी टाकीज रोड, नीलकंठ कॉलोनी, नगर परिषद, राजेंद्र मार्ग रेलवे फाटक, मुरली विलास रोड, LNT रोड के साथ ही भीलवाड़ा शहर की शाम की सब्जी मंडी में बिजली बाधित रहेगी.
समय से पहले निपटा लें अपना काम
भीलवाड़ा बिजली विभाग के सहायक अभियंता (पवस-I) आर के चंदौलिया ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए बताया कि भीलवाड़ा क्लब, कांग्रेस कार्यालय, तोतला भवन, नाथद्वारा सराय, सीरत सराय, रेल्वे स्टेशन, इंद्रा मार्केट, बंजारा होटल, गोकुल प्लाजा, ब्यावर वाला हलवाई, मशीनरी मार्केट, बाजार नंबर दो, अप्सरा कॉम्प्लेक्स, कमाल का कुंआ सहित पुलिस कंट्रोल रूम के आस-पास से सम्बंधित क्षेत्र में सुबह 7 बजे से 5 घंटे के लिए विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बंद रहेगी. इसके लिए अगर किसी व्यक्ति का कोई जरूरी काम है तो समय से पहले निपटा लें.
Tags: Bhilwara news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 09:43 IST