शिक्षा विभाग में 2000 से अधिक पदों पर होगी भर्तियां, सृजित किए गए नए पद, जानें यहां तमाम डिटेल
Education Department Recruitment: शिक्षा विभाग (Education Department) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का मन बना रहे उम्मीदवारों के लिए जल्द ही खुशखबरी आने वाली है. इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक के बाद वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने मीडिया को जानकारी दी है कि कुल 24 में से 23 प्रस्ताव पास किए गए. उच्च शिक्षा और विश्वविद्यालयों से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले लिए गए है. इसके तहत उच्च शिक्षा विभाग में 2000 से अधिक पदों पर भर्तियां की जाएगी.
71 महाविद्यालय बनेंगे राजकीय कॉलेजउच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि प्रदेश के 71 महाविद्यालयों को राजकीय कॉलेज के रूप में संचालित किया जाएगा. इस निर्णय के तहत बड़े पैमाने पर नई भर्तियां होंगी.
नए पद सृजित किए जाएंगेप्राचार्य- 71 पदअसिस्टेंट प्रोफेसर- 1136 पदतृतीय श्रेणी कर्मचारी- 639 पदचतुर्थ श्रेणी कर्मचारी- 710
बिजनौर में खुलेगी नई निजी विश्वविद्यालयबिजनौर में एक और निजी विश्वविद्यालय के रूप में विवेक यूनिवर्सिटी की स्थापना को मंजूरी दी गई है. यह शिक्षा के क्षेत्र में निजी निवेश को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है. सरकार के इन फैसलों से प्रदेश में उच्च शिक्षा का स्तर बेहतर होगा. नए कॉलेज और विश्वविद्यालयों के साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.
ये भी पढ़ें…Delhi Metro में मैनेजर बनने का बेहतरीन मौका, नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा, 87000 मंथली पाएं सैलरीBihar Police कांस्टेबल PET एडमिट कार्ड csbc.bihar.gov.in पर जारी, ऐसे आसानी से करें डाउनलोड
Tags: Education Department, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, UP education department
FIRST PUBLISHED : November 22, 2024, 18:31 IST