अन्नदाता के श्रम और समय दोनों की होंगी बचत, खरीद पर भी मिलेंगे आधे पैसे वापस -there-will-be-savings-in-labor-and-time-of-food-giver-half-money-will-be-refunded-on-purchase-also

चूरू : खेती-किसानी से जुड़े किसानों के लिए अच्छी खबर है और वह यह है कि अन्नदाताओं को अब कृषि यंत्रों की खरीद पर राज्य सरकार अनुदान दे रही है. कृषि यंत्रों की सहायता से किसानों के न सिर्फ श्रम की बचत होंगी बल्कि समय की भी बचत होगी. कृषि विभाग के सहायक निदेशक कुलदीप शर्मा ने बताया किसानी के क्षेत्र में कृषि यंत्रों का उपयोग दिनों पर दिन बढ़ता जा रहा है. आधुनिक उपकरणों की मदद से किसान अपने खेतों में अधिक कार्यक्षमता से काम कर सकते हैं, जिससे उत्पादन भी बढ़ता है. हालांकि, महंगे कृषि यंत्रों की खरीदारी हर किसान के बस की बात नहीं होती, खासकर छोटे और सीमांत किसानों के लिए यह एक बड़ी चुनौती बन जाती है.
इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने कृषि यंत्र अनुदान योजना 2024 की शुरुआत की है, जिसमें किसानों को विभिन्न कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है. इस योजना के तहत किसान 50 प्रतिशत तक अनुदान प्राप्त कर सकते हैं, जिससे वे आधी कीमत पर कृषि यंत्र खरीद सकते हैं. सरकार ने खेती-किसानी को बेहतर और आसान बनाने के लिए रोटावेटर, कल्टीवेटर, थ्रेसर, रीपर, सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल जैसे कई महत्वपूर्ण यंत्रों पर 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी देने का प्रावधान किया है. इसका उद्देश्य किसानों को कम कीमत पर आधुनिक यंत्र उपलब्ध कराना है, जिससे उनकी खेती में सुधार हो और वे अधिक उत्पादन कर सकें। खासकर छोटे और सीमांत किसान इस योजना का सबसे अधिक लाभ उठा सकते हैं.
इन शर्तों को करना होगा पूराएक किसान को एक प्रकार के कृषि यंत्र पर तीन वर्ष की कालावधि में केवल एक बार अनुदान दिया जाएगा. किसानों को वित्तीय वर्ष में एक ही कृषि यंत्र पर अनुदान दिया जाएगा. प्रशासनिक मंजूरी जारी करने से पहले खरीदे गये पुराने कृषि यंत्रों पर अनुदान नही दिया जाएगा. एक जन आधार द्वारा एक ही आवेदन स्वीकार होगा कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए किसान के नाम भूमि और ट्रेक्टर चलित यंत्र पर अनुदान के लिए ट्रेक्टर का रजिस्ट्रेशन आवेदक किसान के नाम होना जरूरी है.
Tags: Churu news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 23:07 IST