सीकर में खाटूश्यामजी से जुड़ी दो सड़कें होंगी चौड़ी, सात किलोमीटर का बाइपास भी बनेगा, 279 करोड़ का है प्रोजेक्ट!

Last Updated:January 08, 2026, 19:53 IST
खाटूश्यामजी आने वाले श्रद्धालुओं को अब ट्रैफिक जाम और खराब सड़कों से राहत मिलने की उम्मीद है. पीडब्ल्यूडी ने खाटूश्यामजी से जुड़ी प्रमुख सड़कों के लिए तीन बड़े प्रस्ताव जयपुर भेजे हैं, जिन पर कुल 279 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इनमें दो सड़कों को फोर लेन करना और सात किमी का बाइपास बनाना शामिल है. एनएच-52 पर मंढा से रेनवाल तक 10 किमी सड़क को फोर लेन किया जाएगा, वहीं एसएच-113 पर सात किमी का बाइपास और 17 किमी सड़क को चौड़ा करने का प्रस्ताव है.
अब खाटूश्याम जी आने वाले भक्तों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. पीडब्ल्यूडी ने खाटूश्यामजी से जुड़ी सड़कों को लेकर तीन प्रस्ताव जयपुर भेजे हैं. इन दोनों सड़कों से बाबा श्याम के दरबार में आने वाले भक्तों की संख्या अधिक रहती है. खराब सड़क और ट्रैफिक के कारण उनको परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही सड़कों को चौड़ा किया जाएगा.

दो सड़कों को चौड़ा करना और सात किमी का बाइपास बनाना शामिल किया गया है. जानकारी के अनुसार, इन परियोजनाओं पर 279 करोड़ रुपए की लागत आएगी. प्रस्ताव के अनुसार खाटूश्यामजी में अब हर माह शुक्ल पक्ष की एकादशी, शनिवार और रविवार को भी श्रद्धालुओं की संख्या बहुत अधिक रहती है.श्रद्धालुओं के आवागमन को आसान, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से ये सड़क परियोजनाएं प्रस्तावित की गई हैं.

पहला प्रोजेक्ट एनएच-52 पर मंढा से रेनवाल सीमा तक 10 किमी सड़क को टू लेन से फोर लेन करना शामिल है., इसमें खाटू, लामिया, पचार रोड और मंढा बाइपास को शामिल किया गया है. इस पर करीब 139 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. इसी तरह एसएच-113 पर चौमूं पुरोहितान से आभावास-लामिया रोड तक सात किमी का बाइपास बनाने का प्रस्ताव है.
Add as Preferred Source on Google

बाइपास बनाने की अनुमानित लागत 27.50 करोड़ रुपए रखी गई है. इसके बनने के बाद खाटूश्यामजी कस्बे के अंदर संकरे मार्गों पर लगने वाले जाम से राहत मिलेगी. तीसरा प्रस्ताव एसएच-113 पर कुचामन-खंडेला रोड वाया चितावा, दांता, खाटूश्यामजी, रींगस और श्रीमाधोपुर खंडेला मार्ग को 2 लेन से 4 लेन करने से जुड़ा है. इस 17 किमी लंबी सड़क को चौड़ करने पर 112.54 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है.

कलेक्टर मुकुल शर्मा ने राज्य सरकार को भेजे पत्र में बताया है किया है कि इन परियोजनाओं के पूरा होने से खाटूश्यामजी मेले के दौरान यातायात व्यवस्था में बड़ा सुधार होगा. ट्रैफिक जाम और सड़क हादसों में कमी आएगी. इसके अलावा श्रद्धालुओं का सफर आसान व सुरक्षित हो जाएगा. सरकार से बजट स्वीकृति मिलते ही प्रोजेक्ट से जुड़ी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

आपको बता दें कि अभी रेनवाल से खाटूश्याम जी आने वाली सड़क की स्थिति बहुत खराब है. इस रास्ते से महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात सहित अनेक राज्य से भक्त खाटूश्याम जी जाते हैं. सड़क खराब होने के कारण इस रास्ते से आने वाले पदयात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा है. ऐसे इस रोड़ के बनने और सड़क चौड़ी होने से भक्तों के साथ साथ आसपास के ग्रामीणों को राहत मिलेगी.
First Published :
January 08, 2026, 19:53 IST
homerajasthan
खाटूश्यामजी बाइपास परियोजना से भक्तों को ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत



