Tech

फोन के लिए खतरनाक हैं ये 12 ऐप्स, चुपके से चुरा रही हैं आपकी निजी फोटो और डेटा, तुरंत करें डिलीट – These 12 apps are dangerous for phone stealing photos data of user you should delete it now

हाइलाइट्स

12 ऐसी ऐप्स हैं जो हमारे फोन से फोटो और बाकी डेटा चुरा रही हैं.McAfee ने कुछ ऐसे ऐप्स की लिस्ट जारी की है जिन्हें ‘Xamalicious’ कहा गया है.खतरनाक ऐप्स को तुरंत डिलीट करने की सलाह दी गई है.

किसी भी फोन के लिए ऐप्स ज़रूरी होती हैं, क्योंकि अलग-अलग काम के लिए इनकी ही जरूरत पड़ती है. लेकिन कई बार ये भी पता चलता है कि कुछ ऐप्स हमारे लिए काफी खतरनाक हैं. मालूम चलता है कि ऐप्स हमारे फोन के डेटा के लिए खतरा हैं. इसी बीच फिर से एक डराने वाली बात सामने आई है. पता चला है कि प्ले स्टोर पर 12 ऐसी ऐप्स हैं जो हमारे फोन से फोटो और बाकी डेटा चुरा रही हैं. McAfee ने कुछ ऐसे ऐप्स की लिस्ट जारी की है जिन्हें ‘Xamalicious’ कहा गया है.

कंपनी के अनुसार, मैलवेयर से संक्रमित ऐप्स फोन की एक्सेसिबिलिटी पाने के लिए ‘सोशल इंजीनियरिंग’ का इस्तेमाल करते हैं, जिससे डिवाइस के यूज़र को पता चले बिना कमांड-एंड-कंट्रोल सर्वर के साथ कंम्यूनेकेट करने की अनुमति मिलती है.

ये भी पढ़ें- हीटिंग रॉड से पानी गर्म करते समय ज़्यादातर लोग करते हैं ये गलती, फिर नहीं रुक पाती बड़ी मुसीबत

इसी बीच जालसाज फोन में दूसरा पेलोड डाउनलोड कर देता है, और वह फोन का पूरा कंट्रोल अपने हाथ में ले लेता है. फिर वह यूज़र की मर्जी के बिना विज्ञापन पर क्लिक करता है, ऐप इंस्टॉल करता है. आइए जानते हैं लिस्ट में कौन-कौन सी ऐप्स शामिल हैं.

Essential Horoscope for Android3D Skin Editor for PE MinecraftLogo Maker ProCount Easy Calorie CalculatorSound Volume ExtenderLetterLink

ये भी पढ़ें- निकले थे ओप्पो लेने मगर आईफोन को इतना सस्ता देख बदल गया मन, मार्केट में होने लगी धक्का-मुक्की!

Numerology: Personal horoscope & number predictionsStep Keeper: Easy PedometerTrack Your SleepNumerology: Personal horoscope & number predictionsAstrological Navigator: Daily Horoscope & TarotUniversal Calculator.

रिपोर्ट में बताया गया है कि ये ऐप्स करीब 3,27,000 डिवाइस को टारगेट कर रहा है. इन ऐप्स में तीन ऐसे ऐप्स हैं जिन्हें 1,00,000 लोगों ने डाउनलोड किया गया है. कंपनी ने सख्ती से कहा है कि इन ऐप्स को तुरंत फोन से डिलीट कर देना चाहिए.

Tags: Cyber Crime, Google Play Store, Mobile Phone, Tech news, Tech news hindi

FIRST PUBLISHED : January 1, 2024, 10:12 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj