थलापति विजय नहीं, Goat के लिए ये 2 सुपरस्टार थे पहली पसंद, डायरेक्टर ने आखिरी वक्त में बदला फैसला
नई दिल्ली. सुपरस्टार थलापति विजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ (GOAT) रिलीज के लिए तैयार है. यह मूवी अगले कुछ दिनों में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. यह थलापति विजय की एक फुल एक्शन-थ्रिलर फिल्म है. कुछ दिनों इसका ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया. इस बीच खबर है कि ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ टाइम’ के लिए थलापति विजय नहीं, बल्कि दो सुपरस्टार पहली पसंद थे.
न्यूज18 मलयालम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म GOAT में रजनीकांत और धनुष मुख्य भूमिका में नजर आने वाले थे. इसमें रजनीकांत पिता का किरदार निभाने वाले थे, जबकि धनुष को बेटे का रोल निभाने के लिए चुना गया था. डायरेक्टर वेंकट प्रभु ने दोनों सुपरस्टार को ध्यान में रखकर फिल्म की कहानी तैयार की थी.
थलापति विजय को मिल गई फिल्महालांकि, बाद में दोनों स्टार्स की जगह थलापति विजय को कास्ट करने का फैसला किया गया. डी-एज तकनीक के जरिए उन्हें फिल्म में युवा दिखाया जाएगा, जिसकी झलक ट्रेलर में देखने को मिल चुकी है. रिपोर्ट में बताया गया कि डायरेक्टर ने विजय को कास्ट करने के बाद उनकी भूमिका को ध्यान में रखते हुए कहानी में थोड़ा-बहुत बदलाव भी किया है.
डबल रोल में नजर आएंगे विजयGOAT फिल्म में थलापति विजय डबल रोल में नजर आएंगे. उन्होंने रॉ एजेंट गांधी का रोल निभाया है. साथ ही वह बेटे किरदार में दिखेंगे, जिसका नाम है जीवन. इसकी कहानी गांधी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो स्पेशल एंटी-टेररिस्ट स्क्वाड के लिए काम करता है.
इस दिन रिलीज होगी ‘गोट’ फिल्मएक्शन थ्रिलर ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ में थलापति विजय के अलावा प्रभु देवा, जयराम, योगी बाबू, स्नेहा, प्रशांत, मोहन, अजमल अमीर, मीनाक्षी चौधरी, लैला, वैभव रेड्डी, और अरविंद आकाश सहित कई स्टार्स अहम किरदारों मे दिखेंगे. यह मूवी अगले महीने 5 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
Tags: Dhanush Movie, Superstar Rajinikanth, Thalapathy Vijay
FIRST PUBLISHED : August 30, 2024, 19:44 IST