T20 World Cup: क्या IND-PAK मैच बारिश की भेंट चढ़ जाएगा? ब्लॉकबस्टर मैच वाले दिन कैसा रहेगा न्यूयॉर्क का मौसम, जानें रिपोर्ट कार्ड

हाइलाइट्स
भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर बारिश का साया भारतीय टीम रविवार को पाकिस्तान से टकराएगी
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें रविवार को न्यूयॉर्क में आमने सामने होंगी. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का यह मैच भारतीय समय के मुताबिक रात 8:00 बजे खेला जाएगा. इस मुकाबले पर मौसम की मार पड़ सकती है. टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में आयरलैंड को हराकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया है वहीं पाकिस्तान को पहले मैच में उलटफेर का शिकार होना पड़ा. टीम इंडिया पाकिस्तान को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज कर सुपर 8 के दावे को पुख्ता करना चाहेगी वहीं पाकिस्तान की कोशिश जीत दर्ज कर सुपर आठ की दौड़ में बने रहने की होगी. मौसम वेबसाइट एक्यू वेदर डॉट के मुताबिक मैच वाले दिन बारिश के आसार हैं.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम टी20 विश्व कप के अपने दूसरे मैच में नसाउ काउंटी स्टेडियम में बाबर आजम की अगुआई वाली टीम पाकिस्तान (IND vs PAK) से भिड़ेगी. स्थानीय समय के मुताबिक यह मैच सुबह 10:30 बजे शुरू होगा. जब न्यूयॉर्क में मुकाबला शुरू होगा, उस समय भारत में रात के आठ बज रहे होंगे. एक्यूवेदर के मुताबिक न्यूयॉर्क के समय के मुताबिक सुबह 11 बजे 51 प्रतिशत बारिश के आसार हैं. यानी मुकाबला शुरू होने के आधे घंटे बाद बारिश खलल डाल सकती है. इसके अलावा मैच वाले दिन तड़के भी बारिश की भविष्यवाणी है.
पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास का यह Black Day है… इंडिया से हर हाल में जीतना ही होगा.. दिग्गजों ने अपनी टीम को कोसा
IND vs PAK को भूल जाइए… रोहित बिग्रेड के लिए खतरनाक हो सकते हैं USA के खिलाड़ी, पाकिस्तान को दिया गहरा जख्म
भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर बारिश का खतरा.
भारत बनाम पाक मैच बारिश की भेंट चढ़ा तो क्या होगा?भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला मुकाबला यदि बारिश की वजह से रद्द हुआ तो दोनों टीमों को एक एक अंक बांट दिए जाएंगे. लीग स्टेज के मुकाबलों के लिए रिजर्व डे का प्रावधान नहीं है. आईसीसी ने सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा है. दोनों टीमें इस मुकाबले को रद्द होते हुए नहीं देखना चाहेंगी. क्योंकि दोनों टीमों के लिहाज से यह मैच अहम है. भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सुपर 8 की दावेदारी को मजबूत करेगी वहीं पाकिस्तान टीम हारने के बाद सुपर 8 की दौड़ से लगभग बाहर हो जाएगी.
पाकिस्तान के लिए करो या मरो वाला मैचबाबर आजम एंड कंपनी के लिए भारत के खिलाफ मैच करो मरो वाला बन गया है. मेजबान अमेरिका से हारने के बाद पाकिस्तान के लिए आगे की राह मुश्किल होती दिखाई दे रही है. अमेरिका लगातार दो जीत दर्ज कर इस ग्रुप में 4 अंक लेकर टॉप पर है जबकि भारत 2 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. पाकिस्तान का खाता अभी नहीं खुला है. पाकिस्तान के पास भारतीय टीम को हराने के बाद ही सुपर 8 में पहुंचने के मौके होंगे. यदि यह मैच बारिश की वजह से रद् हुआ तो फिर पाकिस्तान कनाडा और आयरलैंड को हराकर सिर्फ 5 अंक ही अर्जित कर पाएगा. भारतीय टीम इसके बाद कनाडा और यूएसए को हराकर सुपर 8 में पहुंच जाएगी.
Tags: IND vs PAK, India Vs Pakistan, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : June 7, 2024, 20:20 IST