Entertainment
एक ही दिन जन्में ये 4 एक्टर्स, टीवी से बॉलीवुड तक खूब कमाया नाम, 1 तो बना OTT का किंग, दी टॉप रेटेड सीरीज
07
अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना लोहा मनवाने वाले जितेंद्र कुमार की वेब सीरीज बाकी के एक्टर्स से काफी अलग होती है. ‘कोटा फैक्ट्री’ और ‘पंचायत’ जैसी ब्लॉकबस्टर वेब सीरीज के अलावा, वो कई बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज भी दे चुके हैं, जिनमें ‘चमन बहार’, ‘चीककेक’, ‘ड्राई डे’, ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’, ‘टीवीएस पिचर्स’ जैसी फिल्में-सीरीज शामिल हैं’.